पानी मांगने का बहाना कर घर में घुस महिला से सामूहिक दुष्कर्म करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

pani maangne ka bahaana kar ghar mein ghus mahila se saamoohik dushkarm karane vaale chaar aaropee giraphtaar

लातेहार । जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना घटी. हालांकि मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजेश भुइयां, सुनील सिंह, सनोज सिंह और छोटू सिंह के रूप में हुई है. दरअसल, लातेहार जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र के रहने वाली एक महिला के साथ दुष्कर्म की घटना घटी थी.

इसके बाद पीड़ित महिला के द्वारा थाना में शिकायत दर्ज कराया गई थी. शिकायत के दौरान महिला ने बताया कि छिपादोहर थाना क्षेत्र के रहने वाले चार युवक पानी मांगने के बहाने उसके घर आए. घर में उसे अकेला देखकर चारों युवक के घर में घुस गए और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इधर घटना के बाद जब महिला के परिजन घर आए तो महिला ने उन्हें पूरी घटना की जानकारी दी. इसके बाद परिजनों के साथ महिला थाना पहुंची और घटना के संबंध में मामला दर्ज कराया.

एसडीपीओ ने बताया की

प्रेस वार्ता में बरवाडीह एसडीपीओ वेंकटेश कुमार ने बताया कि 3 जून की दोपहर चार लोग पानी मांगने के बहाने पीड़िता के घर में घुसे और उसके साथ जबरन सामूहिक दुष्कर्म किया। इस घटना की लिखित शिकायत के बाद गठित टीम ने छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि पीड़िता के चचेरे देवर के कहने पर घटना को अंजाम दिया गया था।

एसडीपीओ ने बताया कि पीड़िता का पति बाहर कमाने गया हुआ था. इसी बीच तीन जून की दोपहर 12 बजे पीड़िता अपने घर में अकेली थी. इसी का फायदा उठाकर पीड़िता का चचेरा देवर राजेश भुइयां अपने तीन साथियों के साथ आया और पानी मांगने के बहाने उसके घर में घुस गया. इसके बाद सभी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया. छापामारी टीम में थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह, राजेश कुमार समेत छिपादोहर थाना के जवान शामिल थे.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story