रांची 3 सूत्री मांगों के समर्थन में तय कार्यक्रम के अनुसार राज्यभर के पंचायत स्वयंसेवक मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने पहुंचे। घेराव करने पहुंचे लोगों ने बताया कि पंचायत स्वयं सेवक पिछले 6 वर्षों से राज्य और भारत सरकार के हर महत्वकांक्षी योजना में कार्य कर रहे हैं। इस कार्य को लेकर लेकर उचित मानदेय दी जाए, क्योंकि इस बढ़ती मंहगाई में प्रोत्साहन राशि से परिवार का पालन पोषण नहीं हो रहा है।

तीन सूत्री मांग को लेकर सीएम आवास घेरने जाते पंचायत स्वयं सेवक

पिछले कुछ वर्षों से लगातार सरकार तक अपनी बात धरना एवं हड़ताल के माध्यम से पहुंचाई गई।लेकिन सरकार ने हमारी मांगों को अभी तक नहीं माना है। पंचायत स्वयं सेवकों ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चुनाव के समय अपने घोषणापत्र में भी इस बात का जिक्र किया था कि झामुमो की सरकार बनने पर पंचायत स्वयं सेवकों की मांग को पूरा किया जाएगा।

मुख्यमंत्री भी अपने वादे पर खरा नहीं उतर पा रहे हैं। हमारी मांगों में स्वयंसेवकों की सेवा को स्थाई करने, प्रोत्साहन राशि को हटाकर एक उचित मानदेय लागू करने एवं पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक का नाम बदलकर पंचायत सहायक करना शामिल है। पंचायत स्वयं सेवकों की भीड़ को देखते हुए सीएम आवास के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...