Palamu: संदिग्ध अवस्था में सरकारी शिक्षक (प्रिंसिपल प्रभारी) का शव स्कूल में मिला, जांच में जुटी पुलिस
palamu: sandigdh avastha mein sarkari shikshak (principal prabhari) ka shav school mein mila, jaanch mein juti police
पलामू। जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र में स्कूल के प्रिंसिपल का शव स्कूल में संदिग्ध अवस्था में मिलने से सनसनी फ़ैल गई। प्रिंसिपल उसी स्कूल में प्रभारी के रूप में नियुक्त थे। सुबह सबसे पहले उनकी पत्नी ने शव को स्कूल में देखा तो रोने चीखने पर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हुए। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। फिलहाल पुलिस कुछ भी कहने से इंकार किया है।
क्या है मामला
छतरपुर थाना क्षेत्र के तेलारी पंचायत के नव प्राथमिक विद्यालय चुरवाही के प्रभारी प्रिंसिपल जीतन सिंह प्रतिदिन स्कूल में ही सोते थे. उनका घर स्कूल से कुछ दूरी पर था जबकि स्कूल के बगल में उनका खेत भी है. जीतन सिंह अपने खेत की रखवाली करने के लिए रात में स्कूल में ही सोते थे.
स्थानीय लोगों ने बताया की
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार शुक्रवार की रात जीतन सिंह खाना खाने के बाद स्कूल में सोने चले गए. पीछे से उनकी पत्नी वहां गईं तो देखा कि वे वहां नहीं हैं. काफी देर तक इंतजार करने के बाद पत्नी स्कूल में ही सो गईं. सुबह जब पत्नी उठीं तो देखा कि जीतन सिंह का शव स्कूल में संदिग्ध हालत में पड़ा हुआ है. पत्नी के रोने और चीखने की आवाज सुनकर अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो देखा कि जीतन सिंह का शव रस्सी के सहारे टंगा है.
थाना प्रभारी के कहा जांच चल रही है
घटना की सूचना पाकर छतरपुर थाना प्रभारी राजेश रंजन मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि प्रिंसिपल का शव स्कूल के बरामदे में पड़ा हुआ था. उन्होंने बताया कि प्रिंसिपल और उनकी पत्नी प्रतिदिन स्कूल में ही सोते थे. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. परिजनों ने फिलहाल किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.