पलामः स्कूल नहीं जाने पर तीन दर्जन से अधिक छात्रों को लाइन में खड़ा करके प्रिंसिपल ने पिटाई की। पूरा मामला पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र के लहलहे इलाके में संचालित एक निजी स्कूल का है। इस पिटाई में स्कूल यूकेजी से पांचवीं तक के छात्रों को चोट लगी है। छात्रों की पिटाई से नाराज परिजन मंगलवार की शाम बच्चों को लेकर थाना पहुंचे और पुलिस के समक्ष पूरी शिकायत दर्ज करवाई है।

बताया गया कि करीब 50 की संख्या में खामडीह गांव के छात्रों को प्रिंसिपल साहब ने कतार में खड़ा करके इसलिए छड़ी से पिटाई की कि सभी छात्र सोमवार को स्कूल नहीं पहुंचे थे. छात्रों ने उन्हें बताया कि गांव में अंतिम सोमवारी के दिन कलश यात्रा निकली थी इसी दौरान सभी छात्र यात्रा में शामिल होने के करण स्कूल नहीं पहुंच सके थे।

छात्रों ने यह भी बताया कि प्रिंसिपल साहब यह कहकर और पीटने लगे की हम किसी भगवान को नहीं मानते हैं. साथ ही छात्रों को यह भी हिदायत दी थी कि अगर अभिभावकों को बताएंगे तब और पिटाई की जाएगी. शाम को डरे सहमे छात्रों ने अपने परिजनों को बताया. इसके बाद आक्रोशित परिजन प्रिंसिपल की शिकायत लेकर थाना पहुंचे थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...