पलामू उपायुक्त ए दोड्डे की दरियादिली : कैंसर पीड़ित को ऑन द स्पॉट दिया 50 हजार, तस्वीर बनी चर्चा का विषय

पलामू । जिले के उपायुक्त ए दोड्डे का जनता दरबार और दरियादिली और आम जनता के जुबान पर चर्चा का विषय बना हुआ है। जनता के प्रति समर्पण की भावना के कारण लोगों का विश्वास जनता दरबार के प्रति बढ़ रहा है. इसका ताजा उदाहरण इसी बात से लगाया जा सकता है कि मंगलवार के आयोजित सप्ताहिक जनता दरबार में समाहरणालय परिसर में पहुंचते ही उपायुक्त की नजर एक महिला की गोद में लेटे उनके बीमार पति पर पड़ी तो

उपायुक्त के कदम वही ठहर गए और उनके पास जमीन पर बैठकर उनका दुख दर्द पूछने लगे। उपायुक्त महिला के समीप जाकर जमीन पर बैठ गए और दंपत्ति से उनकी परेशानी के बारे में पूछा. महिला ने रोते हुए बताया कि उनके पति असलम अंसारी कैंसर जैसे गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं और उनकी माली हालत बेहद खराब है जिस कारण वह अपने पति का इलाज नहीं करवा पा रही है.

मामले को जानकर उपायुक्त ने ऑन द स्पॉट जनता दरबार में ही कैंसर के इलाज के लिए खुद 50000 रुपये का चेक दिया और तत्काल एंबुलेंस को बुलवाकर उन्हें उनके घर कूदला कलां छोड़ने का निर्देश दिया. इसी तरह मझिगांव के बब्लू विश्वकर्मा के पैर के ऑपरेशन 10 हजार, पाटन के सहुद आलम को 5 हजार रुपये और पांकी के धर्मेंद्र प्रसाद गुप्ता को इलाज हेतु 5 हजार की आर्थिक मदद रेड क्रॉस के माध्यम से की.

उपायुक्त के दरियादिली की चर्चा इलाके में आग की तरह फैली और जनता दरबार के प्रति लोगो का विश्वास काफी बढ़ गया। पूर्व से भी जिले के लोगो की भीड़ दरबार में काफी जुटती है।वैसे में ऑन द स्पॉट समाधान होने से आने वाले दिनों में ये विश्वास और भी गहरा होने के संदेश साफ दिख रहे हैं।

Related Articles