Palamu Crime: What kind of Holi is this! First he was given alcohol and attacked with a sharp weapon, then he shot him in the chest and killed him.

पलामू। जिले में लगातार हो रही हिंसा को रोकना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। ताजा मामला होली के मौके पर हुई है। जहां पीने पिलाने के बाद युवक की हत्या कर दी गई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच जांच कर रही है। घटना मंगलवार देर रात की है।

चैनपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. युवक को पहले शराब पिलाई गई, उसके बाद तेज धारदार हथियार से हमला किया गया और बाद में उसकी गोली मार कर हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है और कुछ लोगों को हिरासत में लिया है.

कौन है मृतक मनोज कुमार

मृतक मनोज कुमार चौधरी पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर का रहने वाला था और उसका आपराधिक इतिहास रहा है. मनोज चौधरी गढ़वा के अनराज घाटी में लूटपाट और अपहरण का आरोपी था. मिली जानकारी के अनुसार मनोज चौधरी का होली से पहले अपने गोतिया में विवाद हुआ था. होली के मौके पर मंगलवार की देर रात वह अपने गोतिया और परिवार के साथ बैठकर शराब पी रहा था.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

घटना की जानकारी मिलने के बाद चैनपुर थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी मौके पर पहुंचे हैं और पूरे मामले की छानबीन की. मेदनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया गया. थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है. कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. आपसी विवाद में हत्या हुई है और मृतक का आपराधिक इतिहास रहा है।

कैसे हुई घटना

घटना के संबंध में बताया की शराब पीने के दौरान ही विवाद हुआ था और बहस हुई थी. इसी बहस के दौरान आरोपियों ने पहले तेज धारदार हथियार से मनोज चौधरी पर हमला किया और उसे जख्मी कर दिया. बाद में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. मनोज चौधरी के शरीर में दो गोली मारी गई थी. घटना के बाद मनोज चौधरी को परिजन मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले गए गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...