पाकुड़ । अमडा़पाडा़ प्रखंड के पाडेरकोला चौक में मंगलवार को झारखण्ड राज्य में कक्षा केजी से लेकर पीजी तक की पढ़ाई संताली भाषा की ओलचिकी हूल बैसी लिपि में शुरू करने की मांग को लेकर ओलचिकी हूल बैसी के बैनर तले झारखंड राज्य बंद के तहत ओलचिकी हूल बैसी के कार्यकर्ताओं ने साहेबगंज गोविंदपुर मुख्य सड़क को सुबह सात बजे से जाम कर दिया।

इस दौरान ओलचिकी हूल बैसी के संताल परगना प्रमंडल के अध्यक्ष रविनाथ टुडू के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सुबह सात बजे से ही सड़क के बीचोबीच बांस की बैरिकेटिंग लगाकर सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम होने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। वहीं लंबी दूरी तय करने वाले राहगीर हैरान और परेशान दिखे।

जाम कर रहे लोगों ने बाइक को भी नहीं जाने दिया। जाम का नेतृत्व कर रहे रविनाथ टुडू ने बताया कि बीते 20 मई को दुमका में ओलचिकी हूल बैसी के बैनर तले संताली की पुस्तकें देवनागरी में छपने को लेकर विरोध प्रदर्शन जताया गया था।और राज्य सरकार को भी 27 जून तक इस दिशा में पहल करने का निर्देश दिया गया था। उसी दौरान यह तय किया गया था कि अगर 27 जून तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती है तो चार जुलाई को सम्पूर्ण झारखंड बंद किया जाएगा।

इसी के तहत आज हमलोगों ने पाडेरकोला चौक में आकर मुख्य सड़क को जाम किया है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 के तहत प्राथमिक स्तर पर मातृभाषा में पढ़ाई करायी जानी है। इसे लेकर राज्य सरकार हर भाषा की किताब व सामग्री तैयार करा रही है पर कई पुस्तकें ओलचिकी के बजाय देवनागरी में छापी जा रही है। इसका विरोध करते हुए ओलचिकी लिपि से किताब छापने का आग्रह किया गया है।

इससे आदिवासी संथाल समाज काफी आहत हुआ है। संताली भाषा ओलचिकी लिपि को साहित्य अकादमी नई दिल्ली सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन लैंग्वेजेज मैसूर समेत कई प्रतिष्ठित संस्थानों ने अंगीकृत करते हुए मान्यता दी है। मौके पर आशीष हेम्ब्रम, सुनील टुडू, राजू मरांडी, विमल टुडू, नरेश हांसदा, भैया सोरेन, संजय हेम्ब्रम, बिहारी मरांडी, अनिल हेम्ब्रम सहित अन्य मौजूद थे।

क्या है मांगें

  1. संताली भाषा का ओलचिकी लिपि से पुस्तकों का मुद्रण और पठन-पाठन आरंभ करो।
  2. संताली शिक्षकों की बहाली करो।
  3. संताली भाषा को प्रथम राजभाषा का दर्जा देना होगा।
  4. अलग से संताली अकादमी के गठन करना होगा।

जाम स्थल पर पहुंचे बीडीओ व थाना प्रभारी

वहीं सड़क जाम की सूचना स्थानीय थाना एवं प्रखंड को दिया गया। वही सूचना मिलते ही बीडीओ सह सीओ कुमार देवेश द्विवेदी, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव जाम स्थल पर पहुंचे और जाम कर रहे लोगों की मांगों को सुना। वहीं बीडीओ ने कहा कि आपलोगों की जो भी मांगें हैं उन्हें लिखकर दें।

आपकी मांगों को सरकार तक जल्द से जल्द पहुंचाया जाएगा। इसके बाद ओलचिकी हूल बैसी के कार्यकर्ताओं ने बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी व थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव को ज्ञापन दिया। तब जाकर दोपहर 12.30 बजे जाम समाप्त कर दिया गया और वाहनों का आवागमन सामान्य हुआ।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...