लाहौर। पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम आजकल बहुत परेशान है। पहले तो भारत ने एशिया में बुरी तरह से हराकर घर विदा किया और जब वो अपने देश पहुंचे हैं, तो वहां पुलिस के हत्थे चढ़ गये हैं। बाबर आजम का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो पुलिस के साथ खड़े दिखाये दे रहे हैं। बाबर आजम को पुलिस ने पकड़ लिया है।

दरअसल, बाबर आजम को राष्ट्रीय राजमार्ग और मोटरवे पुलिस ने ओवर स्पीडिंग के अपराध में पकड़ लिया है और उनका चालान भी काट दिया है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाबर आजम की एक पिक्चर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें बाबर रोड किनारे अपनी ऑडी गाड़ी के साथ खड़े हैं। इस फोटो में बाबर के साथ एक पुलिसकर्मी भी दिख रहा है। बताया जा रहा है कि बाबर का पुलिस ने ओवर स्पीडिंग का चालान काट दिया।

इस दौरान बाबर आजम को पुलिस अधिकारी के साथ शांतिपूर्वक बातचीत करते भी देखा गया।वायरल पिक्चर में देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस बाबर आजम (Babar Azam) को ट्रैफिक नियम को उल्लंघन करने के बारे में बता रही है। बाबर भी चालान कटने के बाद काफी टेंशन में नजर आ रहे हैं. ऐसा पहली बार नहीं जब बाबर आजम ने ट्रैफिक नियम तोड़े हैं. इससे पहले भी 19 मई को इसी साल नंबर प्लेट की वजह से उनकी गाड़ी को रोका गया था। जिस पर बाबर ने ट्वीट कर खुद सफाई दी थी।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-1 की बादशाहत पर कायम है। 847 पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर है. बाबर एशिया कप में भले रन नहीं बनाए हो लेकिन उनके बल्ले से लगातर रन निकल रहे हैं। बता दें कि बाबरपाकिस्तान के लिए 49 टेस्ट, 108 वनडे और 104 T20I मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 3772 वनडे में 5409 और टी20 में 3485 रन बनाए हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...