गिरिडीह सर जे सी बोस बालिका उच्च विद्यालय के सभागार में भारत के 2 महान विभूति राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जन्म उत्सव के अवसर पर बापू और शास्त्री जी की तस्वीर के सामने प्रधानाध्यापक देवेंद्र प्रसाद सिंह, वरीय शिक्षक मुन्ना कुशवाहा, शिक्षिका पापिया सरकार, सपना कुमारी, शमा परवीन, मोहम्मद अख्तर अंसारी, राजेंद्र प्रसाद और बाल संसद के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की।

नेताओं के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित सड़क सुरक्षा को लेकर छात्राओं के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में करीब 50 छात्राओं ने सड़क सुरक्षा और आज के दौर में युवाओं का सड़क सुरक्षा के प्रति लापरवाह रवैया को लेकर पेंटिंग बनाई। जिसमें वर्ग नवम की निधि कुमारी, विद्या कुमारी, संगीता मित्रा और वर्ग दशम की रोहिना परवीन के पेंटिंग्स को सर्वश्रेष्ठ के रूप में चुना गया।

मालूम हो की रोड सेफ्टी सेलिब्रेशन की वेबसाइट पर अपलोड किया जाना है जहां जिला स्तर पर उसका चयन किया जाएगा मौके पर प्रधानाध्यापक गांधी और शास्त्री सर्वसाधारण को समर्पित जीवन और उसके शब्द प्रभाव को लेकर छात्राओं को संबोधित किया। उनके आदर्शों पर चलकर अपने हिस्से का समाज सेवा और देश सेवा करने का आह्वान किया।

शिक्षक मुन्ना कुशवाहा ने कहा गांधी के सत्य और अहिंसा के प्रयोग को वर्तमान युग में आत्मसात करने की सख्त जरूरत है समाज के सबसे निचले तबके के पद दलितों को हरि का जन कह कर संबोधित करना सामाजिक समरसता का पर्याय बन गया वहीं दूसरी तरफ पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री जी के निष्ठा ईमानदारी और परिश्रम ने भारत को एक ऊंचे मुकाम दी। निश्चित रूप से गांधी और शास्त्री के आदर्श हम सबों के लिए अनुकरणीय है। इस कार्यक्रम में गांधी जी का प्यारा भजन रघुपति राघव राजा राम का सस्वर पाठ किया गया।


शिक्षक पुलेज मरांडी, गीता कुमारी सिन्हा, अमृता कुमारी, कुसुम कुमारी, अमरेश कुमार, अमरेश कुमार सहित विद्यालय परिवार कार्यक्रम में मौजूद थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...