रांची में दर्दनाक सड़क हादसा : कांके रोड पर ट्रक की टक्कर से मां-बेटी की मौत

Tragic road accident in Ranchi: Mother and daughter died after being hit by a truck on Kanke Road

रांची में दर्दनाक सड़क हादसा, मां-बेटी की मौके पर मौत

रांची। झारखंड की राजधानी रांची में कांके रोड इलाके में शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, एक 407 ट्रक ने स्कूटी सवार महिला और उसकी बेटी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना गंभीर था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला रोज की तरह अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने जा रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर गिर पड़े और गंभीर चोट लगने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद इलाके में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित स्थानीय निवासियों ने कांके रोड पर सड़क जाम कर दिया। इससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई और लंबे समय तक वाहनों की आवाजाही बाधित रही।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। फिलहाल पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

इस दर्दनाक घटना के बाद इलाके में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कांके रोड पर आए दिन तेज रफ्तार वाहनों के कारण हादसे हो रहे हैं। लोगों ने प्रशासन से सड़क पर कड़ी निगरानी और यातायात नियंत्रण के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।

Related Articles