दर्दनाक सड़क हादसा : ट्रक और कार की टक्कर में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

वैशाली । शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। घटना ताजपुर-मुजफ्फरपुर NH-28 पर बलिगांव थाना इलाके की है, जहां ट्रक और कार की टक्कर हो गई। कार में सवार सभी लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।
मामला पातेपुर के बलीगांव थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां चिकनौटा चौक के पास कार और ट्रक की टक्कर की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कार सवार 5 लोग की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना की सूचना मिलते ही दो थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई। सभी शव को कब्ज़े में लेकर हाजीपुर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीँ हादसे के बाद समस्तीपुर मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग जाम हो गया है। सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गई है।