झारखंड : साहेबगंज में दर्दनाक हत्याकांड…एक ही परिवार के तीन लोगों की धारदार हथियार से हत्या…गांव में फैला मातम और डर

Painful murder in Sahebganj... Three members of the same family killed with sharp weapons... Mourning and fear spread in the village

Sahebganj : जिले के तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत दुधकोल गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के तीन लोगों की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस लोमहर्षक वारदात के बाद गांव में कोहराम मच गया और मातम का माहौल छा गया है।

आरोपी ने किया आत्मसमर्पण

घटना की जानकारी मिलते ही तालझारी थाना प्रभारी नितेश पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी। घटनास्थल से अहम सुराग इकट्ठा किए गए हैं और हत्याकांड से जुड़ी हर कड़ी को जोड़ने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि इस जघन्य अपराध को अंजाम देने के बाद आरोपी बजल हेम्ब्रम ने खुद को तालझारी थाने में आत्मसमर्पण कर दिया है।

पुरानी जमीन संबंधी रंजिश में हत्या

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह हत्या पुरानी जमीन संबंधी रंजिश का परिणाम थी, जो समय के साथ बढ़ती चली गई और अंततः खूनी अंजाम तक पहुंची। मृतकों की पहचान परिवार के सदस्यों के रूप में हुई है, जिनमें एक बुजुर्ग, एक महिला और एक युवक शामिल हैं। गांव में इस वारदात के बाद भय और आक्रोश का माहौल है।

पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और घटना की तह तक जाने का प्रयास कर रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पूरे गांव में शोक की लहर है और लोग स्तब्ध हैं कि एक जमीनी विवाद ने कैसे तीन जिंदगियों को एक झटके में खत्म कर दिया।

Related Articles