झारखंड के बगोदर में सड़क हादसे का दर्दनाक अंत: पति-पत्नी और बच्चे की मौत
Tragic end of road accident in Bagodar, Jharkhand...husband, wife and child died

गिरिडीह : झारखंड के गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा बगोदर-सरिया रोड स्थित अम्बाडीह मोड़ के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।
पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, तीन की मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार, छोटकी सरिया निवासी आशीष कुमार बर्णवाल अपनी पत्नी श्वेता बर्णवाल और डेढ़ वर्षीय बेटे पलटू के साथ रांची से सरिया लौट रहे थे। अम्बाडीह मोड़ के निकट उनकी कार अचानक नियंत्रण खो बैठी और सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
अस्पताल पहुंचने से पहले तीनों की मौत
घटना की जानकारी मिलते ही बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को कार से बाहर निकाला गया और बगोदर सीएचसी ट्रॉमा सेंटर लाया गया। वहां श्वेता बर्णवाल और मासूम पलटू को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल आशीष कुमार को हजारीबाग रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उन्होंने भी दम तोड़ दिया।
एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत से इलाके में शोक की लहर
इस हादसे की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। परिवार के सभी सदस्यों की एक साथ मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। अस्पताल परिसर में मातम पसरा रहा। घटनास्थल पर पहुंचे भाकपा माले नेता पवन महतो ने परिजनों को सांत्वना दी और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
बगोदर थाना प्रभारी ने की पुष्टि
बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ। कार का संतुलन बिगड़ने से यह एक पेड़ से टकरा गई, जिससे कार में सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही जान चली गई।