झारखंड : धनबाद सड़क हादसे में दो व्यवसायी परिवारों के इकलौते बेटों की दर्दनाक मौत… हड़कंप
Jharkhand: The only sons of two business families died tragically in a road accident in Dhanbad... commotion

धनबाद के राजगंज क्षेत्र में डोमनपुर के पास शनिवार तड़के एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे शहर को शोक में डुबो दिया। इस हादसे में धनबाद के दो जाने-माने व्यवसायियों के इकलौते पुत्र – साहिल कृष्णानी और अनमोल सिंह – की मौके पर ही मौत हो गई।
साहिल, रेमेंड्स शोरूम के मालिक विशाल कृष्णानी के बेटे थे, जबकि अनमोल सिंह मोटर पार्ट्स व्यवसायी हर्दियाल सिंह के पुत्र थे। दोनों युवक कोलकाता में उच्च शिक्षा ले रहे थे और शुक्रवार को ही धनबाद लौटे थे।
घटना सुबह करीब 5 बजे की है जब उनकी I-20 कार (नं. JH10CT-0014) तेज गति से जीटी रोड के कोलकाता-दिल्ली लेन पर राजगंज की ओर बढ़ रही थी। कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे उसके चारों टायर फट गए और गाड़ी कई बार पलटी खाते हुए लगभग 300 मीटर दूर सर्विस लेन में जा गिरी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने कार का दरवाजा तोड़कर दोनों युवकों को बाहर निकाला और एसएनएमसीएच अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद से धनबाद के व्यवसायिक जगत में शोक की लहर है। बैंक मोड़ चेंबर और अन्य कारोबारी संगठन के पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया।