पलामू में दर्दनाक हादसा: बारातियों से भरी बस और पिकअप की टक्कर, 4 की मौत और कई घायल

Tragic accident in Palamu: A bus full of wedding guests and a pickup collided, 4 dead and many injured

पलामू में एक भीषण सड़क हादसे में शादी की खुशियां मातम में बदल गयी। मनातू थाना क्षेत्र के नावा चुनवा गांव से जा रही बारात की बस और पिकअप वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गयी, जिसमें 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि करीब दर्जन भर बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार नावा चुनवा गांव से बारात सतबरवा थाना क्षेत्र जा रही थी। इसी दौरान तरहसी थाना क्षेत्र के बेदानी मोड़ के पास बारातियों से भरी बस की टक्कर एक पिकअप से हो गयी। टक्कर इतनी तेज थी कि बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सवारियों में चीख-पुकार मच गयी। घटना की जानकारी मिलते ही तरहसी थाना प्रभारी नीरज कुमार अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने घायलों को तुरंत स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।

 

 

तरहसी थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि 4 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से 2 की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि बाकी 2 की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। मृतकों की पहचान नावा चुनका गांव के विकेश कुमार सिंह, चंदन कुमार सिंह, विकास कुमार सिंह और एक अन्य विकेश कुमार सिंह के रूप में हुई है।

Related Articles