दर्दनाक हादसा : शव को लेकर आ रही एंबुलेंस सड़क हादसे का शिकार, पत्नी समेत 3 बेटियों की मौत, एक की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश : उन्नाव में आज यानी शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां पर जिले के पुरवा थाना क्षेत्र के तुसरौर गांव के पास कानपुर से शव लेकर मौरावां जा रहे एम्बुलेंस को सामने से आ रहे एक डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में मृतक की पत्नी और तीन बेटियों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक घायल हो गई। इस हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुरवा और मौरावां थाना की पुलिस पहुंच गई। क्षेत्राधिकारी पुरवा भी घटनास्थल पर पहुंच गए। वहीं, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दरअसल, मौरावां निवासी 75 वर्षीय धनीराम को पैरालिसिस अटैक पड़ा था। पिछले कई दिन से कानपुर के एलएलआर में इलाज चल रहा था। शुक्रवार तड़के इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। स्वजन प्राइवेट एंबुलेंस से शव लेकर घर के लिए निकले। पुरवा-मौरावां मार्ग पर तुसरौर गांव के पास अज्ञात वाहन ने वैन में टक्कर मार दी।

हादसे में एंबुलेंस में बैठी दिवंगत धनीराम की 70 वर्षीय पत्नी प्रेमा, 45 वर्षीय बेटी मंजुला, 40 वर्षीय अंजली, 30 वर्षीय रूबी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, एक अन्य बेटी सुधा घायल हो गई उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

19 लैब टेक्निशियन की नौकरी खत्म: स्वास्थ्य विभाग ने लैब टेक्निशियनों की सेवा समाप्ति का दिया आदेश, अलग-अलग प्रखंडों में थी तैनाती

Related Articles

close