रांची : मंदिर के बाहर सपेरे की हरकत से मची अफरा-तफरी, गले में सांप पड़ते ही बेहोश हुई युवती”

"Ranchi: Snake charmer's actions outside a temple caused chaos, girl fainted as soon as snake fell around her neck"

रांची: सावन के पवित्र माह में जहां शिव भक्त शिवालयों में पूजा अर्चना के लिए उमड़ रहे हैं, वहीं हिनू इलाके की एक युवती के साथ सोमवार को एक अप्रत्याशित घटना हो गई। 25 वर्षीय कोमल जब शहर के एक शिव मंदिर में पूजा कर रही थी, तभी मंदिर के बाहर मौजूद एक सपेरे ने उसके गले में जीवित सांप डाल दिया, जिसे उसने गलती से सांप का डंस समझ लिया।

घटना के बाद युवती बुरी तरह घबरा गई और परिजन उसे तत्काल एक नजदीकी क्लिनिक ले गए। वहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे निगरानी में भर्ती कर लिया। पूरे दिन इलाज और जरूरी दवाओं के बाद युवती की हालत स्थिर हो गई।

रविवार रात 10 बजे के बाद जब युवती के ब्लड सैंपल की जांच हुई, तो रिपोर्ट में किसी प्रकार के विष (टॉक्सिक) का स्तर सामान्य पाया गया। डॉक्टरों की सलाह के बाद और अपनी इच्छा से कोमल को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

इस घटना के बाद डोरंडा थाना पुलिस ने संबंधित सपेरे को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि सांप ज़हरीला था या केवल डराने के लिए प्रयोग में लाया गया था।

पूजा स्थलों के बाहर बिना निगरानी के सपेरों की बढ़ती मौजूदगी पर सवाल

सावन के महीने में सांपों को भगवान शिव का प्रतीक मानते हुए कई लोग दर्शन व पूजन के लिए सपेरों से संपर्क करते हैं। ऐसे में मंदिरों के बाहर बिना निगरानी के सक्रिय इन सपेरों की उपस्थिति जन सुरक्षा के लिए चिंता का विषय बनती जा रही है। प्रशासन से अपेक्षा की जा रही है कि सार्वजनिक स्थलों पर ऐसे गतिविधियों पर नियंत्रण किया जाए।

Related Articles