सारण । शराब पीकर मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जहरीली शराब कांड ने मौत का ऐसा तांडव किया कि अब तक मरने वालों की संख्या 70 पर पहुंच चुकी है। जिले के पिछले 4 दिनों में मसरक, इसुआपुर, मढ़ौरा और अमनौर प्रखंडों में सेवन करने वाले हैं 70 का आंकड़ा पार कर चुका है। मरने वालों की संख्या जारी है। 16 मरीजों का इलाज सदर अस्पताल छपरा में चल रहा है। जिस जहरीली शराब से मौत से मुत्वका कहर बरपा उसी के सेवन से सिवान के भगवानपुर प्रखंड के सौंधानी और ब्रह्मस्थान गांव में भी चौकीदार सहित पांच लोगों की मौत हो गई।

मौत से हाहाकार ,सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिवान के उस इलाके में जहरीली शराब की सप्लाई की गई थी। बेगूसराय में भी जहरीली शराब पीने वालों की दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। सारण के एसपी राजेश मीणा ने 32 लोगों के मरने और 16 इलाजरत होने की पुष्टि की है।शराब कांड का मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच चुका है।

शुक्रवार को मसरक, अमनौर, इसुआपुर में 28 लोगों की मौत हो गई। कुछ शवों को परिजनों के द्वारा आनन-फानन में जलाने की बात सामने आ रही है। आदर्श पंचायत बहरौली में भी अब तक 15 मौतें हो चुकी है।

लगातार हो रही है गिरफ्तारी

अब तक 213 धंधेबाज को विभिन्न थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है। लगभग 6000 लीटर देसी, विदेशी शराब और स्प्रिट भी जब्त की गई है। घटना की जांच को लेकर मध निषेध विभाग की 2 सदस्य टीम जांच कर रही है। अपर मुख्य सचिव को जांच टीम की रिपोर्ट अब तक नहीं सौंपी गई है। शनिवार को रिपोर्ट सौंपे जाने की उम्मीद बताई जा रही है।

शराब पीकर सेवन करने वाले यात्री ने भी तोड़ा दम

कैपिटल एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्री ने किशनगंज में दम तोड़ दिया। मृतक के परिजनों का दावा है कि उसने जहरीली शराब का सेवन छपरा में कर लिया था। असम जाने के क्रम में उसकी सेहत बिगड़ती गई और दम तोड़ दिया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...