बिहपुर। सीओ के सरकारी बंगले में लूट की वारदात से हड़कंप मच गया है। प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित बिहपुर सीओ बलिराम प्रसाद के सरकारी आवास में देर रात लूटेरों ने जमकर तांडव किया। पौने दस बजे हथियारबंद अपराधियों ने लूटकांड की घटना को अंजाम देकर भागने में सफल रहे।

आवास में सीओ के साथ उनकी पत्नी भी थीं। उनके आवास के अंदर दो की संख्या में अपराधी घुसे थे। बदमाशों ने कट्टा दिखाकर सीओ को और चाकू दिखाकर उनकी पत्नी को बंधक बना लिया था। इसके बाद सीओ के पास से सरकारी समेत कुल चार मोबाइल और नकद राशि भी लूट ले गए। इस दौरान अंचल कार्यालय परिसर स्थित अंचल गार्ड को इस वारदात की भनक तक नहीं लगी।

घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ सतीश कुमार, थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह, पीएसआई दीपिका जूही, विकास कुमार व एएसआई नवीन कुमार दल बल के साथ पहुंचे। वहीं, प्रखंड कार्यालय के पूरे प्रांगण में लगे सीसीटीवी को पुलिस ने खंगाला तो पूरी घटना उसमें स्पष्ट नजर आई। सीसीटीवी में दिख रही घटना के अनुसार इस वारदात में सात से आठ की संख्या में अपराधी शामिल थे।

वहीं, वारदात को लेकर सीओ की ओर से थाने में केस दर्ज कराने को लेकर आवेदन देने की कार्रवाई की जा रही थी। थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि मामले की गहन जांच पड़ताल की जा रही है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...