रांची । 15।9।23 को कांके प्रखंड में समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चो का जांच एवं उपकरण वितरण शिविर का आयोजन राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय अरसंडे कांके में किया गया। इस शिविर में ब्लॉक के 36 स्कूल के कुल 75 बच्चो का जांच किया गया।

इसमें 19 बच्चो को उपकरण वितरण किया गया। इस शिविर में जांच एवं उपकरण वितरण एलिम्को के प्रतिनिधि Dr नेताजी हरिश्चन्द्र, Dr तापस कुमार प्रधान dr चंद्रमौली पांडे तथा अनुभव ने जांच किया । सीएचसी कांके के चिकित्सा पदाधिकारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

शिविर को सफल बनाने मे प्रखंड के रिसोर्स शिक्षिका पिंकी पांडे , थेरेपिस्ट नीलू सिंह सीआरपी जैनुल अहमद बीआरपी कृष्णा प्रसाद एवं बीपीओ मंजू बिलुंग का योगदान सराहनीय रहा।

HPBL Desk

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...