गिरिडीह शिक्षक के सामाजिक दायित्व को पूरा करते हुए स्कूल के शिक्षक मुन्ना प्रसाद कुशवाहा के प्रयास से सर जे सी बोस बालिका उच्च विद्यालय के सभागार में प्रधानाध्यापक देवेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आदिवासी बालिका छात्रावास के बच्चियों के लिए जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बताते हुए शिक्षक मुन्ना कुशवाहा ने कहा की छात्रावास में रह रही बच्चियां जो दूरदराज के गांवों से चलकर यहां पढ़ने के लिए आई है, उसका मार्गदर्शन करना था।

कार्यक्रम में शामिल छात्रा

मुख्य रूप से यह बच्चियां किस तरह से सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही जन कल्याण के चुनाव का लाभ ले सकती है। किस तरह से छात्रावास में एक बेहतर शैक्षणिक माहौल पैदा कर सकती हैं। अपने समय का सदुपयोग अपने भविष्य के निर्माण में कैसे कर सकती हैं। इसे लेकर विस्तृत चर्चा और मार्गदर्शन किया गया।
प्रधानाध्यापक देवेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा की
छात्रावास में नियमित रूप से क्विज का आयोजन करने, वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन करने और भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से शैक्षिक स्तर को बढ़ाने का सुझाव दिया। विशेषकर छात्रावास के नियमों का पालन करना और अनावश्यक अपना समय बर्बाद ना करते हुए ईमानदारी से पूरा समय अपने अध्ययन में देना हीं एकमात्र विकल्प है।


कार्यक्रम में वक्तब्य देती छात्रा

मौके पर जिला परिषद सदस्य प्रवीण कुमार मुरमू , शिक्षक मोहम्मद अख्तर अंसारी और पूलेज़ मरांडी ने भी छात्राओं के हित में अपने विचार रखे। कार्यक्रम में बालिका छात्रावास में रह रहे करीब 200 छात्राएं सभागार में मौजूद थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...