हजारों शिक्षकों को नौकरी से हटाने का आदेश हुआ जारी, हाईकोर्ट के आदेश पर मिली थी नियुक्ति, अब शिक्षा विभाग ने जारी कर दिया आदेश..
An order has been issued to remove thousands of teachers from their jobs, they were appointed on the orders of the High Court, now the education department has issued the order..

Teacher News: राज्य सरकार के आदेश ने हजारों शिक्षकों की नौकरी छिन ली है। जानकारी के मुताबिक 6000 से ज्यादा शिक्षकों को हटाने का आदेश जारी कर दिया गया है। लोक शिक्षण संचालनालय की तरफ से इसे लेकर आदेश जारी कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश सरकार ने व्यवसायिक शिक्षकों को नौकरी से हटाने का फैसला लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक पिछले साल हाईकोर्ट के निर्देश पर इन शिक्षकों को नियुक्ति दी गई थी। अब अचानक उनकी सेवाएं खत्म करने के आदेश जारी हो गए है। फिलहाल, सिर्फ हटाने का आदेश है। आदेश में लिखा है कि, शेष निर्देश आगे जारी किए जाएंगे।
लोक शिक्षण संचालनालय ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में वोकेशनल ट्रेनिंग दे रहे करीब 6 हजार व्यावसायिक शिक्षकों को हटाने के निर्देश दे दिए हैं। व्यावसायिक शिक्षकों की सेवाएं 30 अप्रैल 2025 तक ही होंगी। भोपाल के गौतम नगर स्थित लोक संचालनालय विभाग की ओर से इस संदर्भ में आदेश जारी किया गया है।
सेकेंड्री एजुकेशन मध्य प्रदेश के सत्र 2024-25 में कार्यरत व्यवसायिक प्रशिक्षकों की सेवाओं के संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा है कि, इस कार्यालय एवं कार्यरत सभी वी.पी.टी के बीच किए गए अनुबंध के आधार पर स्पष्ट किया जाता है कि, आपकी ओर से विद्यालय में उपस्थित कराए गए सभी व्यवसायिक प्रशिक्षकों की सेवाएं 30 अप्रैल 2025 तक रहेंगी। शेष निर्देश पृथक से जारी किए जाएंगे।