झारखंड- स्कूल बंद करने का आदेश: भीषण बारिश का रेड अलर्ट जारी, डीसी ने स्कूलों को बंद करने का दिया आदेश, पढ़िये आदेश में क्या कहा
Jharkhand- School closure order: Red alert issued for heavy rain, DC ordered closure of schools, read what the order said

Jharkhand School Closed: झारखंड में एक बार फिर भीषण बारिश का अलर्ट जारी किया गयाहै। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे भीषण बारिश के साथ वज्रपात की भी चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने पूर्वी सिंहभूम में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। पूर्वी सिंहभूम में भीषण बारिश की चेतावनी को देखते हुए 15 जुलाई को सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।
यहां देखें आदेश 👇 👇 👇

मौसम विभाग ने पूर्वी सिंहभूम में मंगलवार को लगातार भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की। पूर्वी सिंहभूम को रेड जोन की श्रेणी में चिन्हित किया गया है। पूर्वी सिंहभूम में कक्षा 12 तक संचालित सभी सरकारी/निजी/अल्पसंख्यक विद्यालयों को 15 जुलाई को अवकाश घोषित करने का आदेश दिया गया है।
अपने आदेश में डीसी ने कहा है कि विद्यार्थियों का पठन-पाठन बाधित न हो, इसके मद्देनजर ऑनलाइन कक्षा संचालित करना सुनिश्चित करेंगे। इससे पूर्व 10 जुलाई को भी भारी बारिश की संभावना को देखते हुए जिले में स्कूलों को बंद किया गया था। आदेश का पालन नहीं किए जाने पर संबंधित विद्यालय/संस्थान के विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की सुसंगत धारा के तहत कार्रवाई के लिए उत्तरदायी होंगे।
आपको बता दें कि जमशेदपुर में लगातार बारिश होने का सिलसिला चलता रहा। बारिश से जन-जीवन एवं विद्यार्थियों की सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। ऐसे में जिला दण्डाधिकारी सह डीसी कर्ण सत्यार्थी ने स्कूल बंद करने का आदेश दिया है।



















