झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट: 24 से 28 जुलाई तक ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी, जानिए क्या है वजह?
Heavy rain alert in Jharkhand: Orange-yellow alert issued from 24 to 28 July, know what is the reason?

रांची:राज्य मौसम विभाग ने बुधवार को ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। 24 से 28 जुलाई तक झारखंड के दक्षिण‑पूर्वी भागों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वी इलाके मध्यम से भारी बारिश के दायरे में आ सकते हैं। बुधवार को राज्यभर में आकाश में बादल छाए रहेंगे और कई इलाकों में गर्जन व वज्रपात के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।
पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक बारिश कोलेबिरा (सिमडेगा) में 39 मिमी दर्ज की गई है। मंगलवार को लातेहार में 32 मिमी, मेदिनीनगर में 9.3 मिमी, बोकारो में 3 मिमी और जमशेदपुर में 2.7 मिमी बारिश हुई, जबकि रांची में केवल छिटपुट बूंदाबांदी देखी गई।
दुर्भाग्यवश मंगलवार की वज्रपात से छह लोगों की मौत की भी खबर है, जिस पर विभाग ने अपनी चिंता व्यक्त की है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक अभिषेक आनंद के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव क्षेत्र विकसित हो रहा है, जिसका व्यापक प्रभाव 24 जुलाई से झारखंड में दिखाई देगा। इसके चलते वज्रपात की भी संभावना जताई गई है और लोगों को सचेत रहने की सलाह दी गई है।
1 जून से अब तक राज्य में कुल 644.5 मिमी बारिश हुई है, जो कि सामान्य वर्षा (414.9 मिमी) से लगभग 55 % अधिक है।