OPS UPDATE : देशव्यापी पेंशन सत्याग्रह रथ यात्रा की हुई शुरुवात, विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में...

पटना । एनएमओपीएस (पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रतिबद्ध राष्ट्रीय संगठन) के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक में एनएमओपीएस, बिहार द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष पुरानी पेंशन बहाली हेतु आवेदन दिया गया, अन्यथा की स्थिति में एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में दिनांक 01.06. 2023 से 04.06.2023 तक भितिहरवा,पश्चिम चंपारण से पेंशन सत्याग्रह रथ -यात्रा प्रारंभ होगी तथा यह बिहार के लगभग सभी जिलों से गुजरेगी और उसके उपरांत उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर जाएगी.

प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडेय द्वारा बताया गया कि एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में पेंशन सत्याग्रह रथयात्रा पूरे देश भर में भ्रमण करेगी, जिसका प्रारंभ गांधी के सत्याग्रह की धरती भितिहरवा, पश्चिम चंपारण से होगा.

प्रदेश महासचिव शशि भूषण कुमार द्वारा मुख्यमंत्री से अनुरोध करते हुए बताया कि पांच राज्यों में पुरानी पेंशन बहाली होने से एनपीएस कर्मियों का मनोबल बढ़ा है और सरकार के समक्ष भी अब इस मुद्दे को टालने का कोई कारण नहीं है.

प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव तिवारी द्वारा इस संबंध में बताया गया कि हम लोग बार-बार मुख्यमंत्री से अनुरोध कर रहे हैं, पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा अब राष्ट्रीय मुद्दा बन चुका है इसलिए हम लोग अभी भी इस उम्मीद में है कि सकारात्मक सोच वाले मुख्यमंत्री शीघ्र ही इस मामले पर निर्णय लेकर राज्य कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा करेंगे.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story