रेलवे OPS न्यूज। 16 अप्रैल दिन गुरुवार को फ्रंट अर्गेस्ट एन पी एस इन रेलवे / एन एम ओ पी एस के आह्वान देश में जिला मुख्यालयों एवं केंद्रीय संस्थानों के मुख्यालयों पर पुरानी पेंशन बहाली हेतु संवैधानिक मार्च के तहत बरकाकाना में भी रेल कर्मियों द्वारा प्लेटफार्म संख्या-1 से कंट्रोल ऑफिस तक मार्च निकाला गया। कार्यक्रम के अंत में मण्डल रेल प्रबंधक धनबाद को प्रधानमंत्री के नाम से ज्ञापन भेजा गया ।

इस पेंशन संवैधानिक मार्च की अध्यक्षता कॉ रवि रंजन, मण्डल संयुक्त सचिव / AILRSA ने किया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकेश कुमार प्रांतीय उपाध्यक्ष / NMOPS / झारखंड ने कहा कि केंद्र सरकार NPS की समीक्षा हेतु कमिटी का गठन किया है। जबकि कर्मचारियों को सिर्फ ओ पी एस ही चाहिए।

ECREU के महासचिव मृत्युंजय कुमार ने कहा कि कर्मचारियों / लोक सेवकों हेतु पेंशन का प्रावधान संविधान में दिया हुआ है जिसे पिछली सरकार ने खत्म कर दिया है। जबकि नेता एक दिन भी शपथ ले लेते हैं तो उन्हें पुरानी पेंशन का लाभ मिलता हैं तो 35-40 सालों तक सरकार, जनता व देश की सेवा करने वाले कर्मचारियों को OPS से वंचित क्यों कर दिया जाता है। इस मार्च से सरकार को ओपीएस बहाली हेतु आग्रह, सूचना व चेतावनी संगठन द्वारा दी गई।

फ्रंट अर्गेस्ट एन पी एस इन रेलवे पूर्व मध्य रेलवे के संयोजक कॉम उदय महतो जी ने ओपीएस बहाली की प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए आगामी समय में 1 जून से सम्पूर्ण भारत में पेंशन रथ यात्रा, 1-9 अगस्त तक के आवास पर घण्टी बजाओ एवं 1 अक्टूबर को दिल्ली में पेंशन शंखनाद रैली में फ्रंट अर्गेस्ट एन पी एस इन एवं रेलकर्मचारियो ने कमर कस ली है एवं अब ओपीएस बहाल होने के बाद ही अब रुकेंगे।

इस कार्यक्रम में शाखा सचिव / AILRSA कॉम चंदन कुमार, आर आर प्रसाद, एस मुंडा, एम के दास, राजीव रंजन, एस के चौधरी, पवन कुमार, हिमांशु शेखर, सुमित कुमार, डी के पाल, आर के सिंह, सुनील सहित अन्य मौजूद थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...