रांची। अल्पसंख्यक शिक्षकों को भी पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ मिलेगा। ये बातें बिशुनपुर विधायक चमरा लिंडा ने कही। चमरा लिंडा रविवार को  झारखंड अल्पसंख्यक माध्यमिक शिक्षक संघ  का राज्य स्तरीय महाधिवेशन में पहुंचे थे। राजधानी रांची के संत जॉन्स हाई स्कूल में आयोजित महाधिवेशन में बिशुनपुर विधायक चमरा लिंडा, सिसई विधायक जीगा सुसारेन होरो और जीएल चर्च के बिशप सीमांत समद तिर्की समेत काफी संख्या में संघ के लोग उपस्थित थे।

इस दौरान बिशुनपुर विधायक चमरा लिंडा ने कहा कि अल्पसंख्यक शिक्षकों को पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ जरूर मिलेगा। उन्होंने मिशनरियों तथा अल्पसंख्यक स्कूलों द्वारा दी जा रही स्तरीय शिक्षा का उल्लेख करते हुए कहा कि सुदूर क्षेत्रों में शिक्षा का अलख जगाए हुए हैं और समाज, राज्य और देश के विकास में अच्छी भूमिका निभा रहे हैं।  उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का सकारात्मक रवैया है और उन्होंने आश्वस्त किया है कि नई नियमावली तभी कैबिनेट में ले जाएगी, जब उसे कमेटी अप्रूव करेगी।

वहीं, सिसई विधायक जीगा सुसारेन होरो ने कहा कि वे मुख्यमंत्री से मिलकर निदेशालय (Directorate) द्वारा अनुमोदन की समय सीमा एक महीने तय करने का आग्रह करेंगे, जिससे अभ्यर्थी को बेवजह सालों-साल परेशानी नहीं उठानी पड़े।  वहीं, उन्होंने कहा कि इस तरह का माहौल बनाए जाने की जरूरत है कि पदाधिकारी जिम्मेदारीपूर्वक काम करें।  महाधिवेशन की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष फादर फ्लोरेंस कुजूर ने की तथा केंद्रीय संयुक्त सचिव रमेश कुमार सिंह ने प्रतिवेदन पेश किया. इसमें सप्तम वेतनमान लाभ तथा अन्य सुविधाओं का उल्लेख किया. वहीं, उन्होंने कहा कि पेंशन तथा अनुमोदन को लेकर परेशानियां है, लेकिन उम्मीद है कि हेमंत सरकार इन कमियों को दूर करेगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...