DEO के घर पैसा ही पैसा: छापेमारी में मिला कुबेर का खजाना, करोड़ों के कैश और गहने मिले, नोट गिनते-गिनते मशीने भी हो गयी गरम ..

Money only money in DEO's house: Kuber's treasure found in raid, cash and jewelery worth crores found, even machines got heated while counting notes..

DEO Raid News: जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) रजनीकांत प्रवीण के 7 ठिकानों पर छापेमारी हुई है। अब तक की जांच में करोड़ो रुपये का खुलासा हुआ है। 50 लाख रुपये से ज्यादा तो कैश ही अब तक जब्त हुए हैं। इतना पैसा देख जांच अधिकारियों के भी होश उड़ गये। मामला बिहार के बेतिया का है, जहां डीईओ के 7 ठिकानों पर दबिश दी गयी है।

ये छापेमारी बेतिया, बगहा, समस्तीपुर, मधुबनी और दरभंगा में चल रही है। गुरुवार की सुबह पटना से विजिलेंस की टीम बेतिया पहुंची। जहां जिला शिक्षा पदाधिकारी के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित बसंत विहार के घर में कार्रवाई की गई है। घर से खाद रखने वाली बोरी से 50 लाख कैश और गहने मिले हैं। नोट गिनने वाली मशीन से पैसों की गिनती जारी है।

 

जानकारी मिली है कि बगहा के वाल्मीकि नगर में भी रजनीकांत प्रवीण के एक स्कूल में छापेमारी चल रही है। वहीं समस्तीपुर के बहादुरपुर में शिक्षा पदाधिकारी के ससुराल पर जांच एजेंसी ने दबिश दी है। रजनीकांत सिंह की सास निर्मला शर्मा रिटायर्ड टीचर हैं, जबकि उनकी पत्नी सुषमा शर्मा समस्तीपुर के तिरहुत एकेडमी हाई स्कूल चलाती हैं।

 

वहीं साली पूनम शर्मा समस्तीपुर के ही श्रीकृष्णा हाई स्कूल में टीचर हैं। दरभंगा में बिरला ओपन माइंड स्कूल के रजिस्टर को विजिलेंस की टीम खंगाल रही है। रजनीकांत प्रवीण की पत्नी सुष्मा कुमारी दरभंगा, समस्तीपुर और बगहा में प्राइवेट स्कूल चलाती हैं।

 

आय से अधिक मामले में ये कार्रवाई की गई है।रजनीकांत प्रवीण नालंदा के रहने वाले हैं। समस्तीपुर में उनका ससुराल है। रजनीकांत 3 साल से बेतिया में पोस्टेड हैं। बेतिया में DEO ऑफिस के क्लर्क अंजनी कुमार के घर पर भी टीम पहुंची, लेकिन घर पर ताला लगा मिला। सभी लोग फरार हैं। कुल 7 ठिकानों पर रेड चल रही है। 40 सदस्यीय टीम छापेमारी में शामिल है।

Related Articles