धनबाद : जहरीली गैस रिसाव से एक व्यक्ति की मौत, BCCL प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप, जनता मजदूर संघ के कार्यकर्ता की गयी जान

Dhanbad: One person died due to toxic gas leak, serious allegations leveled against BCCL management, Janata Mazdoor Sangh worker killed

धनबाद से एक बहुत ही डराने वाली खबर आ रही है। जहरीली गैस के रिसाव से एक व्यक्ति की मौत का आरोप है । घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा है। वहीं प्रशासन की तरफ से इस घटना की सूचना के बाद सक्रियता नजर आ रही है। मृतक का नाम सुरेंद्र सिंह है, जिसकी उम्र 40 साल बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक केंदुआडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत नया धौड़ा इलाके में ये घटना घटी है।

 

आरोप है कि सुरेंद्र सिंह (40 वर्षीय) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी है। स्थानीय निवासियों ने बीसीसीएल (BCCL) प्रबंधन को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। आरोप है कि बीसीसीएल की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। जनता मजदूर संघ के कार्यकर्ता सुरेंद्र सिंह सोमवार की रात अपने कमरे में सोए थे, मंगलवार सुबह जब काफी देर तक वे नहीं जागे तो परिजनों ने उन्हें उठाने की कोशिश की।

 

काफी देर उठाने के बाद भी उनके शरीर में किसी तरह की हलचल नहीं दिखी, जिसके बाद उन्हें तत्काल शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SNMMCH) ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दावा है कि क्षेत्र में फैल रही जहरीली गैस के कारण दम घुटने से उनकी जान गई है। हालांकि मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल पायेगा।

 

घटना की सूचना के बाद झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और बीसीसीएल प्रबंधन को आड़े हाथों लिया। बीसीसीएल प्रबंधन की कार्यशैली भी सवालों में है।

 

आरोप है कि गैस रिसाव रोकने के लिए अब तक 6 बोरिंग होल किए गए हैं, लेकिन केवल 2 में ही नाइट्रोजन फिलिंग की गई है। धीमी रफ्तार की वजह से लोगों की जान पर खतरा बना हुआ है। आरोप है कि गैस रिसाव से सुरेंद्र सिंह की मौत हुई है, लेकिन प्रशासन और प्रबंधन की तरफ से इस संबंध में किसी भी तरह से कोई जवाब नहीं आया है।

Related Articles