एक दुल्हा, दो-दो दुल्हन : एक ही मंडप पर दो सगी बहनों से युवक ने रचायी शादी, वजह जानकर आप भी रह जायेंगे हैरान.. खुद दुल्हन ने ही अपनी…

टोंक(राजस्थान)। … यहां एक दुल्हनिया मिलती नहीं…और उधर एक दुल्हे ने दो-दो शादियां कर ली। शादियां दो-दो की, ये हैरानी की बात नहीं है, ये दोनों शादियां दोनों सगी बहनों से की, ये ज्यादा हैरान करने वाली बात है। मामला राजस्थान के टोंक का है। यहां एक युवक ने दो बहनों से शादी कर ली। हालांकि शादी की जो वजह सामने आयी है, वो काफी दिलचस्प है।

हरिओम मीणा नामक पढ़े-लिखे युवक का विवाह दो बहनों के साथ कुछ इस तरह से हुआ कि हर जगह चर्चाओं में है। ख़ास बात यह कि इस विवाह के बाकायदा निमंत्रण पत्र छपे और बंटे भी। साथ ही हरिओम का पूरा परिवार, दोस्त और समाज के लोग इस अनूठे विवाह में शामिल भी हुए। मामला उनियारा उपखंड के मोरझाला की झोपड़ियां गांव का यह मामला है। दूल्हे हरिओम ने बताया, वह स्वयं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है. जबकि उसकी पत्नी कांता उर्दू से बीएड है. कांता की छोटी बहन यानी हरिओम की दूसरी पत्नी सुमन मानसिक रूप से कमजोर होने चलते सिर्फ 8वीं तक ही पढ़ पाई थी.

दुल्हा हरिओम का कहना है कि परिवार के लोग उसके विवाह के लिए किसी युवती को खोज रहे थे। इसी दौरान निवाई उपखंड के सीदड़ा गांव निवासी बाबूलाल मीणा की बड़ी बेटी कांता से रिश्ते की बात हुई। युवक का परिवार जब सीदड़ा लड़की देखने गया। इस दौरान हरिओम ने अपनी होने वाली दुल्हन कांता से बात की, तो उसने अपने दिल की बात रखते हुए कहा कि वह अपनी छोटी और मानसिक रूप से कमजोर बहन सुमन से बेहद स्नेह रखती है. वह उसी युवक से शादी करेगी जो उन दोनों बहनों से एक साथ विवाह रचाएगा।

लड़की की बातों को सुनकर उसके परिवारवाले हैरान रह गए, लेकिन जब कांता ने कहा कि छोटी बहन सुमन की देखभाल ज़िंदगी भर करना चाहती है तो उन्हें दोनों बहनों के अटूट स्नेह का अहसास हो गया. फिर लड़के के परिवार ने इस विवाह के लिए हामी भर दी।

5 मई को ये अनूठा विवाह हुआ। कार्ड छपवाकर बंटवाए गए. वधू के रूप में दोनों बहनों ने विवाह मंडप में हरिओम के साथ अग्नि को साक्षी मान कर शादी की। ये शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Related Articles