झारखंड : सांसद निशिकांत दुबे के कौन से बयान पर BJP ने झाड़ा अपना पल्ला, जानिए क्या है पूरा मामला?
On which statement of MP Nishikant Dubey did BJP distance itself, know what is the whole matter?

झारखंड के गोड्डा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे के सुप्रीम कोर्ट और सीजेआई को लेकर दिए बयान से पार्टी ने किनारा कर लिया है.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा कि भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और दिनेश शर्मा का न्यायपालिका एवं देश के चीफ जस्टिस पर दिए गए बयान से भारतीय जनता पार्टी का कोई लेना–देना नहीं है
यह इनका व्यक्तिगत बयान है, लेकिन भाजपा ऐसे बयानों से न तो कोई इत्तेफाक रखती है और न ही कभी भी ऐसे बयानों का समर्थन करती है.
आगे लिखा भाजपा इन बयान को सिरे से खारिज करती है. भारतीय जनता पार्टी ने सदैव ही न्यायपालिका का सम्मान किया है, उनके आदेशों और सुझावों को सहर्ष स्वीकार किया है क्योंकि एक पार्टी के नाते हमारा मानना है कि सर्वोच्च न्यायालय सहित देश की सभी अदालतें हमारे लोकतंत्र का अभिन्न अंग हैं तथा संविधान के संरक्षण का मजबूत आधारस्तंभ हैं. मैंने इन दोनों को और सभी को ऐसे बयान ना देने के लिए निर्देशित किया है.
गौरतलब है कि गोड्ड से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने बयान दिया था कि क़ानून यदि सुप्रीम कोर्ट ही बनाएगा तो संसद भवन बंद कर देना चाहिए.
बता दें कि सांसद निशिकांत दुबे ने वक्फ संशोधन कानून और पॉकेट वीटो के मामले को लेकर ही इस तरह का बयान दिया है.
वहीं इससे पहले भी केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने भी कहा था कि सुप्रीम कोर्ट को विधायी मामलों में दखल नहीं देना चाहिए, क्योंकि शक्तियों का बंटवारा संविधान में स्पष्ट रूप से परिभाषित है.
रिजिजू ने जोर दिया कि सरकार और न्यायपालिका को एक-दूसरे के क्षेत्र का सम्मान करना चाहिए.