झारखडं ब्रेकिंग: मंईया सम्मान योजना की राशि किस डेट को खाते में आयेगी, विधानसभा में मंत्री ने कर दिया ऐलान…जानिये कंफर्म डेट

Jharkhand Breaking: On which date the amount of Maniya Samman Yojana will be credited to the account, Minister announced in the Assembly... Know the confirmed date.

Jharkhand Vidhansabha:मंईया सम्मान योजना का इंतजार खत्म होने वाला है। विधानसभा में मंईया सम्मान योजना की राशि के भुगतान को लेकर मंत्री ने ऐलान कर दिया है। विधानसभा में मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं मिलने का मामला भाजपा विधायक सीपी सिंह ने उठाया।

 

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं को मंईया सम्मान योजना की राशि नहीं दे रही है। पिछले दो महीने से राशि लंबित है। जवाब में मंत्री चमरा लिंडा ने सदन को आश्वस्त किया कि 15 मार्च तक जनवरी-फरवरी का भुगतान हो जाएगा।

 

मंत्री के जवाब के बाद विधायक सीपी सिंह ने सदन से कहा कि 18-50 साल की सभी महिलाओं चाहे वो विकलांग हो या विधवा हो उसे एक समान सम्मान राशि मिलनी चाहिये। मंत्री चमरा लिंडा ने मंईया सम्मान योजना की राशि को लेकर सदन को बताया कि मंईया सम्मा योजना की राशि होली के पहले मिल जायेगी।

 

आपको बता दें कि इस बार 14 मार्च को होली मनायी जा रही है। ऐसे मे माना जा रहा है कि 5 से 10 मार्च के बीच राशि जारी हो सकती है। चमरा लिंडा ने कहा कि जनवरी-फरवरी का भुगतान 15 मार्च होली के पहले कर दियाजायेगा।

Related Articles