लखनऊ: देश जहां 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजली विभाग में काम कर रहे कर्मियों के लिए एक बड़ी सौगात दे दी। पावर कॉर्पोरेशन ने अपने कर्मचारियों को बोनस देने का ऐलान किया। कॉरपोरेशन के चेयरमैन और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर एम देवराज ने इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी। कर्मचारियों ने इस घोषणा के बाद मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया। इस फैसले से 32 हजार कर्मियों को फायदा मिलेगा।

पावर कॉर्पोरेशन के कर्मचारियों ने इस बोनस का स्वागत करते हुए योगी सरकार को धन्यवाद दिया है पावर कॉरपोरेशन बोनस के लिए ₹19 करोड़ खर्च करेगा। कर्मचारियों को बोनस के रूप में करीब 1 महीने का पारिश्रमिक के बराबर धनराशि कर्मचारियों को मिलेगी। इस संबंध में चेयरमैन एम देवराज ने बताया कि कॉरपोरेशन अपने अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रति संवेदनशील है। हमारी कोशिश है कि पावर कॉर्पोरेशन के कर्मियों को आर्थिक लाभ भी मिलता रहा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...