गिरिडीह 5 जुलाई जिले के नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षकों की सेवा संपुष्टि एवं प्रवरण वेतनमान संबंधी कार्य करने पर झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ ने जिला शिक्षा स्थापना समिति के अध्यक्ष सह उपायुक्त एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी गिरिडीह को धन्यवाद एवं साधुवाद दिया है।
संघ के जिला सचिव राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि वर्ष 2019 में जिले में लगभग 600शिक्षकों की नियुक्ति की गई थी , नियुक्ति के दो वर्ष की संतोषजनक सेवा 2021 में पूरी हो गयी थी। संगठन ज़िला शिक्षा पदाधिकारी से सेवा संपुष्टि की मांग लगातार कर रहा था । जिला शिक्षा पदाधिकारी स्थापना द्वारा 4 जुलाई की बैठक में सेवा संपुष्टि का कार्य पूर्ण कर दिया गया। इससे शिक्षकों के बीच हर्ष व्याप्त है।
सभी शिक्षक जिला शिक्षा पदाधिकारी को साधुवाद देते हैं। साथ ही लगभग 90 शिक्षक जो 24 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके थे और स्नातकोत्तर की योग्यता रखते थे उन्हें प्रवरण वेतनमान का लाभ देने संबंधी निर्णय का स्वागत करता है।