नवरात्रि के पांचवें दिन सोने के दाम में गिरावट…चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड, जानें 24K, 22K, 18K और 14K के ताजा रेट और बाजार की पूरी खबर
Gold prices fall on the fifth day of Navratri, silver sets new record, know the latest rates of 24K, 22K, 18K and 14K and complete market news.

Gold Silver Price Today: नवरात्रि के मौके पर सोना और चांदी दोनों की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। शुक्रवार को इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, सोने की दरों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि चांदी नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। सुबह तक 24 कैरेट सोना ₹1,13,349 प्रति 10 ग्राम पर दर्ज हुआ, वहीं चांदी ₹1,37,040 प्रति किलो तक चढ़ गई।
अखिल भारतीय सर्राफा संघ (AISC) के मुताबिक, दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी ने ₹1.40 लाख प्रति किलो का नया शिखर छू लिया। हालांकि, सोना यहां सस्ता होकर ₹1,17,370 प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स सहित) पर आ गया, जो पिछले दिन के मुकाबले ₹630 कम है। शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहते हैं, इसलिए यही रेट लागू रहेंगे।
आज के प्रमुख रेट (IBJA के अनुसार):
सोना 24 कैरेट: ₹1,13,262 प्रति 10 ग्राम
सोना 22 कैरेट: ₹1,03,748 प्रति 10 ग्राम
सोना 18 कैरेट: ₹84,947 प्रति 10 ग्राम
चांदी 999: ₹1,38,100 प्रति किलो
पिछले कारोबारी दिन चांदी की कीमतों में ₹1,900 की तेजी आई थी और यह ₹1,41,900 प्रति किलो तक पहुंच गई थी। वहीं 99.9% शुद्धता वाला सोना ₹330 बढ़कर ₹1,17,700 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। त्योहारों के सीजन में बढ़ती मांग और निवेशकों की रुचि इस तेजी का बड़ा कारण मानी जा रही है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, हाजिर सोना 0.12% गिरकर $3,744.75 प्रति औंस पर और हाजिर चांदी 0.35% फिसलकर $45.03 प्रति औंस पर दर्ज हुई। हालांकि, घरेलू बाजार में त्योहारी खरीदारी और निवेशकों की दिलचस्पी ने कमजोर वैश्विक संकेतों का असर कम कर दिया।