झारखंड स्कूल ब्रेकिंग: शिबू सोरेन के निधन पर स्कूलों में आयोजित की जायेगी शोकसभा, फिर स्कूलों में दी जायेगी छुट्टी, आदेश हुआ जारी
Jharkhand School Breaking: Condolence meeting will be organized in schools on the death of Shibu Soren, then holiday will be given in schools, order issued

Jharkhand School News : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री, झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के संस्थापक, तीन बार राज्य के मुख्यमंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान में राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन का कल अंतिम संस्कार होगा। इससे पहले आज सोमवार सुबह 8:56 बजे दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में निधन हो गया।
उनके निधन की खबर से पूरे राज्य में गहरा शोक फैल गया है। लगातार शोक संवेदनाएं व्यक्त की जा रही है। दिल्ली में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने अस्पताल पहुंचकर शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी। इधर राज्य में भी जगह-जगह शोक सभाएं आयोजित की जा रही है। राजनीतिक गलियारों में उनके जाने को अपूरणीय क्षति बताया जा रहा है।
इधर, रांची जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज ने सभी सरकारी विद्यालयों को आदेश जारी किया है। निर्देश के मुताबिक, सभी विद्यालयों में मध्याह्न भोजन कराने के बाद शोकसभा आयोजित की जाएगी, इसमें छात्रों को दिशोम गुरु शिबू सोरेन के जीवन और योगदान के बारे में जानकारी दी जाएगी।
इसके बाद विद्यालयों में अवकाश घोषित किया जाएगा। शोकसभा की तस्वीरें संबंधित विद्यालयों को वॉट्सऐप ग्रुप में साझा करने का भी निर्देश दिया गया है। इधर, सभी दलों और जनप्रतिनिधियों ने उन्हें अपनी-अपनी तरह से श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है।
दिल्ली से रांची मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और परिवार के अन्य सदस्य पार्थिव शरीर लेकर आयेंगे। मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर झारखंड विधानसभा में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा, जिसके बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। उनके गृहग्राम में अंतिम संस्कार किया जायेगा।