झारखंड: वेलेंटाइन डे के दिन प्रेमी-प्रेमिका में हुआ विवाद, फिर 24 घंटे के भीतर प्रेमी-प्रेमिका ने कुछ तरह मोहब्बत का कर लिया अंत
Jharkhand: There was a dispute between boyfriend and girlfriend on Valentine's Day, then within 24 hours the boyfriend and girlfriend somehow ended their love.

Love Affarir: पहले प्रेमिका और फिर प्रेमी…24 घंटे के भीतर एक मोहब्बत की कहानी का अंत हो गया। वैलेंटाइन डे के अगले दिन यानि शनिवार को प्रेमिका ने अपनी इहलीला समाप्त कर ली थी, अब 24 घंटे बाद प्रेमी ने भी दुनिया छोड़ दी। इश्क को मंजिल मिलते देख मोहब्बत के दो किरदार ने अपनी कहानी का दर्दनाक अंत कर लिया।
मामला पलामू के पाटन थाना क्षेत्र के किसौनी का है, जहां शनिवार को प्रेमिका ने अपने घर में जिंदगी की इहलीला खत्म कर ली थी। जानकारी के मुताबिक वेलेंटाइन डे के दिन प्रेमी प्रेमिका के बीच किसी मुद्दे पर विवाद हुआ था, जिसके बाद प्रेमिका ने शनिवार को खौफनाक कदम उठा लिया।
इधर प्रेमी को जब प्रेमिका की जानकारी मिली तो प्रेमी भी विचलित हो गया, जिसके बाद रविवार को उसने अपना भी अंत कर लिया। सूचना के बाद पुलिस ने पूरे मामले में छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। प्रेमी का नाम जितेंद्र था।
जानकारी के मुताबिक दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे। किसैनी में नाबालिग लड़की का गांव के ही एक लड़के के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। शुक्रवार की शाम पांच बजे लड़की और उनका प्रेमी जितेंद्र के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।
पुलिस ने दोनों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं. मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. नाबालिग लड़की का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार भी कर चुके हैं। पुलिस अब आगे की जांच कर रही है।