रक्षाबंधन पर शनि सहित 4 ग्रहों की उल्टी चाल, जानिये किसको होगा लाभ, किसको नुकसान, भद्रा सहित शुभ मुहूर्त व जानिये संयोग
On Rakshabandhan, 4 planets including Saturn will move in reverse direction, know who will benefit and who will suffer loss, know the auspicious time and coincidences including Bhadra

Rakshabandhan Shubh Muhurth: रक्षाबंधन का पावन पर्व 9 अगस्त 2025, शनिवार को पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसकी लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं, वहीं भाई जीवनभर उसकी रक्षा का वचन देते हैं और उपहार भी देते हैं।
इस साल का रक्षाबंधन खास है क्योंकि —
1. भद्रा काल नहीं होगा – यानी राखी बांधने के लिए पूरा शुभ समय मिलेगा।
2. ग्रहों का अद्भुत संयोग – ज्योतिषीय दृष्टि से एक साथ 4 ग्रह वक्री रहेंगे, जो कई राशियों के लिए शुभ संकेत हैं।
Rakshabandhan par grah ki chal रक्षाबंधन पर 4 ग्रह वक्री
• शनि – मीन राशि में वक्री
• बुध – कर्क राशि में वक्री
• राहु – कुंभ राशि में वक्री
• केतु – सिंह राशि में वक्री
ज्योतिषविदों के अनुसार, यह संयोग वर्षों बाद बन रहा है और विशेषकर वृश्चिक व मीन राशि के जातकों के लिए अत्यंत शुभ रहेगा।
Rakshabandhan ka shubh yog रक्षाबंधन पर बन रहे शुभ योग
• सर्वार्थ सिद्धि योग – सुबह 5:47 बजे से दोपहर 2:23 बजे तक
• सौभाग्य योग – 9 अगस्त सुबह से 10 अगस्त तड़के 2:15 बजे तक
• शोभन योग – 10 अगस्त तड़के 2:15 बजे तक
• अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12:17 बजे से 12:53 बजे तक
भद्रा काल की स्थिति
सावन पूर्णिमा पर भद्रा 8 अगस्त दोपहर 2:12 बजे से 9 अगस्त रात 1:52 बजे तक रहेगी, लेकिन यह शुभ मुहूर्त शुरू होने से पहले समाप्त हो जाएगी। इसलिए राखी बांधने में किसी तरह की पाबंदी नहीं होगी।
Rakshabandhan ka muhurt राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
9 अगस्त को सुबह 5:47 बजे से दोपहर 1:24 बजे तक राखी बांधने का समय रहेगा। इस दौरान बहनों के पास 7 घंटे 37 मिनट का सुनहरा अवसर होगा भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधने का।
इस तरह, ग्रहों के दुर्लभ संयोग और भद्रा मुक्त मुहूर्त के कारण रक्षाबंधन 2025 न सिर्फ धार्मिक दृष्टि से, बल्कि ज्योतिषीय दृष्टि से भी बेहद खास माना जा रहा है।