झारखंड: हेमंत सरकार का बड़ा फैसला, अब हर जिले में होंगे स्पेशलिस्ट डॉक्टर, स्वास्थ्य मंत्री सौंपेंगे डाक्टरों को ज्वाइनिंग लेटर

Jharkhand: Big decision of Hemant government, now there will be specialist doctors in every district, Health Minister will hand over joining letters to the doctors

रांची: झारखंड में 126 डॉक्टर और 91 CHO को 22 जुलाई को स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी नियुक्ति पत्र सौंपने वाले हैं।

बता दें कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड के तहत राज्य में 126 विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारियों के चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. साथ ही 91 सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों के चयन की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है. स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी 22 जुलाई को उक्त सभी 126 विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी एवं 91 सीएचओ को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।

नियुक्ति को लेकर शुक्रवार को हुई थी बैठक

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,  उक्त नव चयनित 126 विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी एवं 91 सीएचओ की नियुक्त एवं पदस्थापन को लेकर बीते शुक्रवार को ही अपने कार्यालय कक्ष में स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक की थी. जिसमें सभी नव चयनित चिकित्सा पदाधिकारी एवं सीएचओ के पदस्थापन को लेकर चर्चा की गई.

इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह, एनएचएम झारखंड के अभियान निदेशक शशि प्रकाश झा, परियोजना निदेश अबू इमरान व अन्य पदाधिकारि उपस्थित थे. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि 126 विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी और 91 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

एनएचएम द्वारा सभी चयनित अधिकारियों के ऑफर लेटर तैयार कर लिये गए है, उन्होंने कहा कि कई बार डॉक्टर दूर –दराज के क्षेत्र में पोस्टिंग से बचते हैं. क्योंकि वेतन और सुरक्षा की चिंता रहती है. इसबार इसका ख्याल रखा गया है।

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि…

*झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने दी राज्य को अब तक की सबसे बड़ी स्वास्थ्य नियुक्ति की सौगात*

*”अब हर जिले में होगा विशेषज्ञ डॉक्टर – नियुक्तियों से बदलेगा इलाज का तरीका, बढ़ेगा जनता का भरोसा”*

*”स्वास्थ्य व्यवस्था में नया सवेरा – झारखंड को मिले 126 नए डॉक्टरों के रूप में संजीवनी”*

*”22 जुलाई को होगा स्वास्थ्य उम्मीदों का उत्सव – मंत्री डॉ. अंसारी सौंपेंगे 126 डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र”

**
झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूती देने और आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने एक और ऐतिहासिक कदम उठाया है। 126 विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी (SMO) और 91 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। एनएचएम (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) द्वारा सभी चयनित अधिकारियों के ऑफर लेटर तैयार कर लिए गए हैं, और 22 जुलाई को मंत्री जी स्वयं उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।

यह राज्य गठन के बाद अब तक की *सबसे बड़ी चिकित्सा नियुक्ति है, जो झारखंड के स्वास्थ्य *इतिहास में एक मील का पत्थर साबित* होगी।

 

. इरफान अंसारी ने कहा की *”मैं स्वयं एक डॉक्टर हूं, मुझे सिस्टम की हर कमजोरी और जरूरत का ज्ञान है। डॉक्टरों की कमी दूर करना मेरी प्राथमिकता है। झारखंड के हर जिले में अब पर्याप्त विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति की जा रही है, जिससे मरीजों को बेहतर इलाज घर के पास ही उपलब्ध हो सकेगा और उन्हें बाहर रेफर करने की जरूरत न पड़े।”*

 

मंत्री जी ने आगे कहा कि *कई बार डॉक्टर दूर-दराज के क्षेत्रों में पोस्टिंग से बचते हैं क्योंकि वेतन और सुरक्षा की चिंता रहती है। लेकिन मैंने सिस्टम को बदला है। डॉक्टरों से उनकी इच्छानुसार स्थान चयन कराया गया है और उन्हें सम्मानजनक वेतन व पूरी सुरक्षा की गारंटी दी गई है।”*

 

संथाल परगना जैसे पिछड़े क्षेत्रों में विशेष ध्यान देते हुए अधिक संख्या में डॉक्टरों की नियुक्ति की गई है। साथ ही जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र में भी पर्याप्त विशेषज्ञों की बहाली की गई है, जिससे आने वाले दिनों में इसका असर सीधे जनता की सेहत पर दिखेगा।

 

डॉ. अंसारी ने जोर देकर कहा की *”मेरे नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग ने जो परिवर्तन की गति पकड़ी है, वह थमने वाली नहीं है। अब जब एक डॉक्टर विभाग से जुड़ता है, तो पूरा सिस्टम बदलता है – यह सिर्फ नियुक्ति नहीं, एक नई शुरुआत है।”*

 

*”जब तक पूरी व्यवस्था को दुरुस्त नहीं कर देता, तब तक चैन से नहीं बैठूंगा। यह जनता से किया गया मेरा वादा है।”

यह सिर्फ नियुक्ति नहीं, बल्कि भरोसे की वापसी है।*

*यह बदलाव की शुरुआत है – जो अब थमेगा नहीं।*

 

मौके पर विभागीय सचिव अजय कुमार सिंह एनएचएम डायरेक्टर शशि प्रकाश झा परियोजना निदेशक अबू इमरान सहित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

क्षेत्र में पर्याप्त बहाली

इस बार डॉक्टरों से उनकी इच्छानुसार स्थानन चयन कराया गया है. और उन्हें सम्मानजनक वेतन व पूरी सुरक्षा की गारंटी दी गई है. संताल परगना जैसे पिछड़े क्षेत्रों का विशेष ध्यान रखते हुए अधिक संख्या में डॉक्टरों की नियुक्ति की गई है.

जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र में भी पर्यापत विशेषज्ञों की बहाली की गई है. आने वाले दिनों में इसका असर सीधा जनता की सेहत पर दिखेगा.

Related Articles