PNB की धांसू RD Scheme में 2,4,6,8 और 10 हजार इकट्ठा करने पर मिलेंगे 7 से 9 लाख रिटर्न जाने पूरी प्रोसेस

PNB की धांसू RD Scheme में 2,4,6,8 और 10 हजार इकट्ठा करने पर मिलेंगे 9 लाख रिटर्न जाने पूरी प्रोसेस।जानकारी के मुताबित बताया जा रहा की अगर आप भी अपने कमाएं हुए पैसे को बचत करके प्रवेश करने की सोच रहे और चाहते कि आपकी मेहनत की कमाई कुछ टाइम बाद अधिक हो जाए तो pnb की RD Scheme  आपके लिए जबरदस्त ऑप्शन साबित करेगी।जिसमे आप हर मंथ थोड़े – थोड़े पैसे इकट्ठा कर सकते हो।तो आइये दोस्तों जानते ये skim के बारे में .

क्या हैं PNB RD Scheme

बताया जा रहा की pnb rd scheme एक स्मॉल सेविंग skim होगी।  जिसमें आप हर मंथ थोड़ी-थोड़ी रकम भी इकट्ठा कर सकते हो।ये बिल्कुल वैसे ही जैसे आपने कभी सोचा होगा कि हमें कुछ पैसों की बचत करनी हो लेकिन हर दिन नहीं कर पाते होंगे।ठीक उसी और की ये स्कीम जिसमें आप अपने मुताबित पैसे इकट्ठा कर सकते हो।

अट्रैक्टिव लुक में launch हुई धुआंधार फीचर्स और दमदार इंजन वाली Maruti Alto 800 की बेमिसाल कार

इतना रुपये तक कर सकते इकट्ठा

अब ये skim में आप कम से कम 100 रुपये और अधिक से अधिक अनलिमिटेड यानि की लाखों रुपये मंथली इकट्ठा कर सकते हो।ये सब आपकी मर्जी पर है कि आप कितनी रकम हर मंथ डालना चाहते हैं।

PNB की धांसू RD Scheme में 2,4,6,8 और 10 हजार इकट्ठा करने पर मिलेंगे 9 लाख रिटर्न जाने पूरी प्रोसेस

इन लोगों का खुलेगा PNB RD Scheme

अब ये skim किसी भी भारतीय नागरिक के लिए होगी।चाहे वो किसी भी राज्य या गांव से हो।अगर आपका बच्चा या आपके माता-पिता इसका खाता भी खोल सकते हैं।बस आपको अपने पहचान पत्र को लेकर जाना होगा।PNB की धांसू RD Scheme में 2,4,6,8 और 10 हजार इकट्ठा करने पर मिलेंगे 9 लाख रिटर्न जाने पूरी प्रोसेस

बढ़िया कैमरा कॉलिटी के साथ launch हुआ गेमिंग फीचर्स वाला Realme 9i 5G smartphone

ये डॉक्यूमेंट की होगी आवश्कता

  1. पहचान पत्र (Aadhar Card, PAN Card, Voter ID)
  2. पत्ते का प्रमाण जैसे निवास प्रमाण पत्र।
  3. पासपोर्ट साइज दो new photos ।
  4. phone नंबर और ईमेल ID

Related Articles