ऑन कैमरा पाकिस्तान की उड़ाई धज्जियाँ….सूर्या का बयान सुनकर खामोश रह गई पूरी प्रेस…

एशिया कप की जीत के बाद सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐसा करारा जवाब दिया, जिसने पाकिस्तान की ‘राइवलरी थ्योरी’ को चकनाचूर कर दिया।

नई दिल्ली:  भारत-पाकिस्तान मुकाबलों को हमेशा हाई-वोल्टेज क्लैश माना गया है। लेकिन अब लगता है कि यह रोमांच धीरे-धीरे खत्म हो चुका है। एशिया कप 2025 के सुपर-4 में पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो कहा, उसने पड़ोसी टीम की सच्चाई सबके सामने ला दी।

 सवाल पर भड़के सूर्या, कह डाली करारी बात

मुकाबले के बाद एक पाकिस्तानी पत्रकार ने सूर्या से पूछा – “क्या आपको लगता है पाकिस्तान ने आज बेहतर प्रदर्शन किया?”
इस पर सूर्या ने हल्की मुस्कान के साथ तीखे अंदाज़ में जवाब दिया –
“राइवलरी तब होती है जब दोनों टीमों के बीच टक्कर हो। लेकिन यहां तो सिर्फ एकतरफा खेल है। 13-0, 10-1 जैसे आंकड़े सबकुछ कह देते हैं। अब किस बात की राइवलरी?”

 ऑन कैमरा पाकिस्तान की बेइज्जती

सूर्या यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा –
“अगर 15-20 मैचों में बराबरी का स्कोर हो तो राइवलरी मायने रखती है। लेकिन जब एक टीम बार-बार जीत रही हो और दूसरी खड़ी भी न रह पाए, तो फिर राइवलरी सिर्फ एक मज़ाक है।”
यह सुनकर पूरा हॉल खामोश हो गया। पाकिस्तान की मीडिया भी चुप्पी साध गई। सूर्या ‘गुड नाइट’ कहकर बाहर निकले, लेकिन उनके शब्द पाकिस्तान क्रिकेट के लिए किसी खुली बेइज्जती से कम नहीं थे।

 आंकड़े भी बताते हैं सच्चाई

  • एशिया कप: अब तक 21 भिड़ंत → भारत 12 जीता, पाकिस्तान सिर्फ 6।

  • T20 इंटरनेशनल: 15 मुकाबले → भारत 11 जीता, पाकिस्तान 3।

स्पष्ट है कि सूर्या का बयान महज़ तंज नहीं बल्कि कड़वा सच था।

सूर्या के इस बयान ने साफ कर दिया कि भारत अब पाकिस्तान को किसी चुनौती के रूप में देखता ही नहीं। जहां कभी ‘सबसे बड़ी राइवलरी’ कही जाने वाली जंग हुआ करती थी, वहीं अब यह एकतरफा खेल और आंकड़ों की कठोर सच्चाई बन चुकी है।

Related Articles