OMG! दो अरब से ज्यादा का बिल…यहां के कारोबारी को बिजली विभाग से लगा 440 वॉट का झटका
आपके घर का एकत महीने का बिजली का बिल क्या आ सकता है… शायद दस हजार, 50 हजार या ज्यादा से ज्यादा एक लाख। पर हिमाचल प्रदेश के एक कारोबारी के घर इतना ज्यादा बिजली का बिल आया, जितना वो जिंदगी भर भी नी कमा पाए।
जीवन भर की कमाई से भी कई गुना ज्यादा अगर एक महीने का बिजली का बिल आ जाए तो किसी के भी होश उड़ना तय ही है। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में भी एक कारोबारी के होश ऐसे ही उड़ गए जब बिजली बोर्ड ने उसे दो अरब रुपये से ज्यादा का बिजली बिल थमा दिया।
आया दो अरब का बिजली का बिल
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ईंट कारोबारी ललित धीमान को बिजली बोर्ड ने दो अरब रुपये से ज्यादा का बिल भेज दिया। यह बिल 2 अरब 10 करोड़ 42 लाख 8 हजार 405 रुपये का था, जिसे देखकर ललित धीमान के होश उड़ गए। यह बिल एक महीने का था, और इसे देखकर कारोबारी का दिमाग चकरा गया। उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि इतना बड़ा बिजली बिल आएगा। इस घटना ने यह सवाल खड़ा किया कि क्या तकनीकी गलती या सिस्टम में कुछ गड़बड़ी के कारण ऐसा हुआ है। अब ललित धीमान ने बिजली बोर्ड से मामले की जांच की मांग की है।
बिल देख उड़े होश
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के बेहरविन जट्टन गांव के कारोबारी ललित धीमान को दिसंबर 2024 का एक बिजली बिल मिला, जिसे देखकर वह हैरान रह गए। बिल में लिखा था कि उन्हें 210,42,08,405 करोड़ रुपए अदा करने हैं। यह राशि देखकर वह पूरी तरह चौंक गए। हैरान-परेशान ललित धीमान ने बिजली बोर्ड दफ्तर में शिकायत दर्ज कराई। वहां के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि यह एक तकनीकी गलती का परिणाम था और इस वजह से इतना बड़ा बिल आया। बाद में, अधिकारियों ने बिल में सुधार किया और उन्हें केवल 4,047 रुपये चुकाने को कहा। बता दें कि अभी पिछले ही महीने कारोबारी ललित धीमान के घर का करीब 2,500 तक का आया था।