बोकारो। हेमंत सरकार ने झारखंड में पुरानी पेंशन बहाल कर दी है। कैबिनेट की बैठक के बाद अब पुरानी पेंशन बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। कैबिनेट के फैसले के बाद राजपत्र में प्रकाशन के साथ ही राज्यकर्मियों की NPS में कटौती बंद हो गयी है। NPS के तहत राज्य ने अपना अंशदान भी इस माह से बंद कर दिया है, लिहाजा अब राज्यकर्मियों की कटौती GPF के प्रावधानों के अनुरूप किया जायेगा। राज्य सरकार के निर्देश के बाद अब विभागीय स्तर पर भी प्रक्रिया शुरू हो गयी है। अलग-अलग विभागों को निर्देशित किया गया है कि वो जीपीएफ नंबर के लिए आवेदन प्रस्तुत करें।

SP बोकारो द्वारा जारी आदेश पत्र

पेशन बहाली के साथ ही इस बाबत वित्त विभाग ने विस्तृत आदेश जारी कर दिया है। सभी विभागों को निर्देश किया जा चुका है कि पुरानी पेंशन में शामिल होने वाले कर्मचारी अपना सहमति पत्र जमा करे, साथ ही GPF नंबर के आवंटन के लिए आवेदन जमा करे।

राज्य सरकार के निर्देश के मुताबिक अब बोकारो में भी पुरानी पेंशन को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गयी है। बोकारो एसपी ने जिले के सभी पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी, थाना प्रभारी, ओपी प्रभारी को निर्देश दिया है कि वो सरकार के निर्देश के मुताबिक पुलिसकर्मियों के जीपीएफ नंबर के लिए प्रक्रिया शुरू करे। पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि तुरंत अधोहस्ताक्षरी कार्यालय के लेखा शाखा में फार्म भर कर जमा करें, ताकि पुरानी पेंशन के संदर्भ में कार्रवाई की जा सके।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...