हे भगवान! दूसरी से बात करती है पत्नी?, सिर दीवार पर मारा, नल के सामने किया खून साफ, सुबह मंदिर पहुंचा पति, भजन-कीर्तन को बंद कराकर कहा-पत्नी मर गई…पढ़िए पूरी कहानी

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के मुड़िया गांव में एक व्यक्ति ने चरित्र पर संदेह होने की वजह से पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (पुवायां) निष्ठा उपाध्याय ने बुधवार को बताया कि पुवायां थाना अंतर्गत मुड़िया गांव में रहने वाला सोहन सिंह सोमवार रात को जब अपने घर पर आया तो उसकी पत्नी फोन पर किसी से बात कर रही थी। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया जिसके बाद आरोपी पति ने पत्नी रागिनी (26) की पिटाई कर दी और घर से चला गया।

उपाध्याय ने कहा कि बाद में वह शराब पीकर वापस आया और फिर पत्नी का सिर पकड़कर कई बार दीवार पर दे मारा, जिससे वह लहूलुहान हो गई। उन्होंने कहा कि इसके बाद आरोपी ने खून साफ करने के लिए उसे नल पर नहलाया और रात में सो गया। उपाध्याय ने बताया कि अगली सुबह आरोपी गांव में ही मंदिर पहुंचा, जहां भजन कीर्तन हो रहा था।

उन्होंने कहा कि उसने यह कहते हुए भजन कीर्तन बंद कराया कि उसकी पत्नी की मौत हो गई है। अधिकारी ने बताया कि मंगलवार रात में महिला के मायके वाले आए और देर रात पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।सुपर फोटू क्वालिटी के साथ launch हुआ 256GB स्टोरेज वाला Motorola Edge 40 5G smartphone

6 पुलिसकर्मी सहित 16 की मौत : नमामि गंगे हादसा अपडेट, बढ़ सकता है आंकड़ा, CM घटनास्थल के लिए रवाना, दिए जांच के आदेश

Related Articles

close