Train News: महाकुंभ के लिए इतनी भीड़, आधे लोग ट्रेन के अंदर, तो आधे से ज्यादा लोग ट्रेन में लटककर पहुंच रहे प्रयागराज

Train News : प्रयागराज स्नान करने जाने वाले लोगों की भीड़ काफी ज्यादा दिख रही है।  छपरा जंक्शन में बड़ी संख्या में रेल यात्री प्रयागराज जा रहे हैं। भीड़ इतना ज्यादा है कि यहां से प्रयागराज जाने वाली गाड़ी कम पड़ गई है।  लोग सुबह से ही छपरा जंक्शन पर आकर गाड़ी का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन शाम में एक विशेष गाड़ी चलाई जा रही है, जिस गाड़ी में एक हिस्सा के लोग चढ़ पा रहे हैं।

बाकी हिस्से के लोग यहीं पर छूट जा रहे हैं. ऐसे में लोग रेल प्रशासन से और प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. अचानक छपरा जंक्शन पर संख्या बढ़ गई. शाही स्नान को लेकर बड़ी संख्या में लोग कुंभ में जाना चाह रहे हैं. यही नहीं सिवान से भी लोग छपरा जंक्शन पर ही आकर बैठे हैं. और सिवान के लोग भी छपरा जंक्शन से ही ट्रेन पड़कर प्रयागराज जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक सीवान से गाड़ी काफी कम है और भीड़ यहा से भी ज्यादा सिवान जंक्शन पर हो रहा है. जिसके वजह से हम लोग छपरा जंक्शन पर सुबह से ही कुंभ मेला जाने के लिए आकर बैठे हुए हैं. लेकिन शाम के 6:00 बजे गाड़ी आएगी. उन्होंने बताया कि छपरा जंक्शन पर भी प्रयागराज कुंभ मेला जाने वाले लोगों की काफी ज्यादा संख्या है।

विशेष गाड़ी जो चल रही है उस गाड़ी का संख्या भी कम है. जिसके वजह से ट्रेन में भी अधिक देर हो रहा है. उन्होंने कहा कि रेलवे प्रशासन के द्वारा प्रयागराज कुंभ मेला जाने वाले लोगों के लिए विशेष और ट्रेन छपरा जंक्शन और सिवान जंक्शन से चलने की आवश्यकता है. बताया कि सुबह से ट्रेन के इंतजार में यहां पर हम लोग बैठे हैं. लेकिन अभी तक कोई ट्रेन प्रयागराज नहीं गई है जिससे हम लोग परेशान हैं।

 

Related Articles