कल सार्वजनिक अवकाश के दिन भी खुले रहेंगे कार्यालय, जारी हुआ आदेश
Offices will remain open tomorrow even on public holidays, order issued
रांची। सरकारी कार्यालय में काम कर कर्मी वर्ष के शुरुवात होते ही छुट्टी के दिन पर विशेष ध्यान रखते है पर ऐसे में यदि छुट्टी के दिन भी विभागीय आदेश पर कार्यालय खोलना पड़े तो कर्मियों को अवकाश का उत्साह केडीएम होना स्वाभाविक है। मामला सरस्वती पूजा अवकाश के संबंध में हैं।
सरस्वती पूजा को लेकर घोषित 14 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश के दिन भी प्रोजेक्ट भवन स्थित ग्रामीण विकास विभाग का कार्यालय खोलने का आदेश दिया गया है. इस संबंध में मंगलवार को विभाग के उप सचिव के हस्ताक्षर से आदेश जारी कर दिया गया है.
जारी आदेश में विभाग ने कहा है कि अबुआ आवास योजना सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं को गति देने के कार्य के चलते बुधवार 14 फरवरी 2024 को कार्यालय खुला रहेगा. ऐसे में विभाग के सभी आप्त सचिव, पदाधिकारी व कर्मचारी रोजाना की तरह कार्यालय में उपस्थित रहेंगे.