रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन छह दिनों के प्रवास के बाद गुरुवार की शाम दिल्ली से लौट आए। दिल्ली प्रवास के दौरान सीएम ने कर्नाटक चुनाव में जीत पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी। सीएम हेमंत सोरेन ने दिल्ली में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश से भी मुलाकात की। अब शनिवार को कर्नाटक में सिद्धरमैया के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने बेंगलुरु जाएंगे।

कांग्रेस से प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और मंत्री आलमगीर आलम भी शपथ ग्रहण समारोह में बेंगलुरु जाएंगे। बता दें कि अपने दिल्ली प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की और उनको कर्नाटक जीत की बधाई दी। इस दौरान दोनों ने मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी। दोनों ने देश में मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा की।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस दौरान विपक्षी एकता को लेकर भी चर्चा की। ध्यान रहे कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हेमंत सोरेन से आकर मुलाकात की थी और विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने को लेकर चर्चा की थी। इस मुलाकात को लेकर हेमंत सोरेन ने भी कहा था कि सभी को एकजुट करने में वक्त लगेगा। हेमंत सोरेन ने विपक्ष को एकजुट करने की रणनीति पर अपनी सहमति दी थी। सियासी गलियारों में चर्चा है कि दोनों नेताओं के बीच विपक्षी एकजुटता पर भी चर्चा हुई है। सीएम हेमंत ने रांची में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव साथ हुई मुलाकात का भी जिक्र किया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...