हे भगवान ! BSF जवान ने डेढ़ साल के बेटे को सीने से लगाकर गंगा नदी में कूदकर दे दी जान, पांच दिन पहले पत्नी ने भी नदी में कूदकर की थी आत्महत्या, 3 साल पहले की थी लव मैरिज

Oh God! The BSF jawan committed suicide by jumping into the Ganga river while hugging his one and a half year old son, five days ago his wife also committed suicide by jumping into the river, they had a love marriage 3 years ago

Big News: डेढ़ साल के बेटे को सीने से लगाकर बीएसएफ जवान में नदी में छलांग लगा दी। 3 साल पहले लव मैरिज करने वाले बीएसएफ जवान राहुल का पूरा परिवार सिर्फ 5 दिन के भीतर तबाह हो गया। पूरा मामला उत्तर प्रदेश के बिजनौर का है, जहां से यह रोंगटे खड़े करने वाली खबर आई है।

 

बीएसएफ जवान का नाम राहुल बताया जा रहा है, जबकि डेढ़ साल के बेटे का नाम प्रणव था। जानकारी के मुताबिक 5 दिन पहले ही जवान की पत्नी ने गंगा नदी में कूद कर जान दी थी। इस घटना को लेकर जवान की के ससुराल वालों ने दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था। इस घटना से आहत होकर बीएसएफ जवान ने खौफनाक कदम उठा लिया। जवान की यह खौफनाक घटना उसकी पत्नी की मौत के महज पाँच दिन बाद हुई, जिससे पूरा परिवार बर्बाद हो गया।

 

पत्नी ने 5 दिन पहले दी थी जान

मिली जानकारी के मुताबिक, बीएसएफ जवान का नाम राहुल था और उसके बेटे का नाम प्रणव। राहुल की शादी करीब तीन साल पहले प्रेम विवाह के रूप में मनीषा से हुई थी। कुछ दिनों से दोनों के बीच विवाद चल रहा था। इसी बीच, पाँच दिन पहले राहुल की पत्नी मनीषा ने गंगा नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। इस घटना के बाद मनीषा के परिजनों ने राहुल के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था।

 

बेटे को सीने से लगाकर लगाई छलांग

शनिवार को दोपहर करीब 1:30 बजे राहुल अपने डेढ़ साल के बेटे को लेकर टैक्सी से गंगा बैराज पुल के गेट नंबर 17 पर पहुंचा। वहाँ उसने पहले अपनी चप्पल और मोबाइल उतारकर किनारे रखा और इसके बाद अचानक अपने बेटे को सीने से लगाकर रेलिंग पार करते हुए उफनती गंगा नदी में कूद गया।

टैक्सी चालक ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सका। इस घटना को देख वहाँ मौजूद लोग स्तब्ध रह गए।

 

ससुराल वालों के आरोप और मानसिक दबाव

जानकारी के मुताबिक, मनीषा की मौत के बाद उसके परिजनों ने राहुल पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इसी मामले से आहत होकर राहुल मानसिक रूप से टूट गया था। बताया जा रहा है कि राहुल मार्च में छुट्टी पर आया था, इसी दौरान उसे पैरालिसिस का अटैक पड़ा, जिसके चलते उसने छुट्टी पाँच महीने और बढ़ा ली थी।लगातार मानसिक तनाव और पत्नी की मौत के सदमे ने उसे अंदर से तोड़ दिया और आखिरकार उसने यह भयावह कदम उठा लिया।

 

पुलिस और गोताखोरों की टीम कर रही तलाश

घटना के बाद पुलिस और गोताखोरों की टीम गंगा नदी में राहुल और उसके बेटे की तलाश कर रही है। हालांकि अभी तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है।इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। स्थानीय लोग इसे एक परिवार की त्रासदी मान रहे हैं, जहाँ पाँच दिन के भीतर पति-पत्नी दोनों की मौत हो गई और एक मासूम की जिंदगी पर भी संकट आ गया।

Related Articles