हे भगवान! पति की रिटायरमेंट पार्टी में पत्नी की चली गयी जान, माला पहनाने के बाद कुर्सी पर बैठी, फिर वहीं लुढ़क गयी
Oh God! Wife lost her life at her husband's retirement party; after garlanding her, she sat on a chair and then fell down.
Regional News: आजकल मौत का कुछ भी भरोसा नहीं। कहीं भी, कभी भी, दबे पांव चली आती है। ऐसी ही एक विडंबना सामने आयी है… जिस पत्नी की सेवा और देखभाल के लिए पति ने तीन साल पहले वोलेंट्री रिटायरमेंट ली, वो रिटायरमेंट के ही दिन चल बसी। रोंगटे खड़े करने का ये मामला राजस्थान के कोटा का है।
पत्नी की सेवा करने के लिए पति ने रिटायरमेंट से तीन साल पहले ही वॉलेंट्री रिटायरमेंट लिया। ऑफिस में इसी की पार्टी चल रही थी। पति के साथ पत्नी भी ऑफिस आई थी और इस सेलिब्रेशन में साथ दे रही थी। रिटायरमेंट की पार्टी में एक-दूसरे को माला पहनाने के बाद अचानक पत्नी की तबीयत बिगड़ी और कुर्सी पर बैठे-बैठे ही वो दम तोड़ गयी। पूरा मामला कोटा के डकनिया का है।
जानकारी के मुताबिक देवेंद्र संदल सेंट्रल वेयर हाउस के मैनेजर थे। उन्होंने रिटायरमेंट से तीन साल पहले ही 24 दिसंबर (मंगलवार) को वीआरएस ले लिया। ऑफिस में अंतिम दिन था। इसलिए सहयोगियों ने पार्टी की व्यवस्था की थी। सुबह पति देवेंद्र के साथ उनकी पत्नी दीपिका उर्फ टीना भी डकनिया स्थित ऑफिस पहुंची थी। फेयरवेल का कार्यक्रम चल रहा था, इसी दौरान टीना बैठे-बैठे कुर्सी से गिर गई। उसे फौरन हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पति पत्नी की कोई संतान नहीं है, दोनों दादाबाड़ी के शास्त्रीनगर में रह रहे थे। पत्नी टीना हार्ट की पेसेंट थी। इसलिए रिटायरमेंट के 3 साल पहले ही देवेंद्र ने वीआरएस लेने की प्रक्रिया पूरी की। मंगलवार को उनका ऑफिस में आखिरी दिन था। रिटायमेंट की पार्टी में सबकुछ ठीक चल रहा था कि अचानक देवेंद्र की पत्नी टीना की तबीयत बिगड़ गई और जान चली गई।
फेयरवेल पार्टी के लिए ऑफिस में साथी कर्मचारियों ने दंपती का खूब स्वागत-सत्कार किया। वहां दोनों कुर्सी पर बैठे थे कि टीना कुर्सी से गिर पड़ीं। उन्हें हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना ने हर किसी को झकझोर दिया है।