Nursing Entrance Exam 2022 in Jharkhand : झारखंड के सरकारी नर्सिंग स्कूलों में संचालित एएनएम, जीएनएम पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 25 सितंबर को होगी। बीएससी नर्सिंग( बेसिक तथा पोस्ट बेसिक) मे भी नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा इसी दिन रखा गया है। दोनों प्रवेश परीक्षाओं में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई है। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 14 सितंबर निर्धारित की है।

झारखंड का स्थानीय निवासी होना अनिवार्य

प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को झारखंड का स्थानीय निवासी होना जरूरी है। प्रवेश परीक्षा के लिए रांची ,धनबाद, पलामू, जमशेदपुर तथा दुमका में केंद्र बनाए जाएंगे। अभ्यार्थी ऑनलाइन आवेदन के समय अपना केंद्र का चयन कर सकेंगे।

नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 150 अंकों की होगी जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे।अंग्रेजी, भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान तथा गणित विषयों से 30 – 30 प्रश्न पूछे जाएंगे। अंग्रेजी विषय का स्तर इंटरमीडिएट तथा अन्य विषयों का स्तर मैट्रिक होगा।

वही बीएससी नर्सिंग के लिए बेसिक में रसायन विज्ञान, भौतिकी तथा जीव विज्ञान से 50-50 प्रश्न इंटरमीडिएट स्तर के पूछे जाएंगे। पोस्ट बेसिक में 100 अंकों की परीक्षा होगी जिसमें ए ग्रेड नर्स पाठ्यक्रम से प्रश्न पूछे जाएंगे। बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम के लिए अभ्यर्थियों के चयन में झारखंड सरकार में सेवा देने वाले ए ग्रेड नर्स को प्राथमिकता दी जाएगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...